यूपी के इस जिले में बसाई जाएगी नई टाउनशिप, 400 एकड़ भूमि अधिग्रहण करेगी योगी सरकार
वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास 400 एकड़ में नई टाउनशिप बसाई जाएगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। किसानों को सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में बनारस दौरे पर इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी। इस संबंध में वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को निर्देश जारी किए गए हैं।

जेपी पांडेय, वाराणसी। गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने के साथ वाराणसी विकास प्राधिकरण वहां 400 एकड़ में टाउनशिप बसाने जा रहा है। वीडीए की राजस्व टीम ने गंजारी स्टेडियम के पास डीह गंजारी, हरपुर, परमपुर गांवों के जमीनों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। तीन गांवों को मिलाकर 400 एकड़ जमीन अधिग्रहण करेगा।
वहीं, उप निबंधन कार्यालय (रजिस्ट्री विभाग) से सर्किल रेट के आधार पर जमीन की लागत को निकाला जा रहा है। साथ में इन तीनों गांवों में आराजी नंबर के साथ काश्तकारों की सूची बनाई जा रही है जिससे मुआवजा राशि देने में आसानी हो। वीडीए सर्किट रेट के मुताबिक जमीन का मुआवजा देगा। वहीं, राजस्व विभाग से भी काश्तकारों की सूची मांगी जाएगी जिससे बाद में कोई विवाद नहीं हो।
पिछले दिनों बनारस दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देखने के साथ आसपास खाली पड़ी जमीन को विकसित करने को कहा था। उन्होंने मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा के साथ वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को निर्देश दिया कि यहां नई टाउनशिप बसाया जाए।
अभी यहां जमीन खाली है, ऐसे में विकास करने में कोई बाधा नहीं आएगी। निर्देश मिलते ही वीडीए के तहसीलदार सुनील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गंजारी स्टेडियम के आसपास खाली जमीनों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।
अवैध प्लाटिंग पर वीडीए की नजर
नई टाउनशिप बसाने का आदेश होते ही विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम उन क्षेत्रों में चक्रमण करने के साथ जमीन की अवैध प्लाटिंग करने वालों पर नजर रखना शुरू कर दी है। जिन्होंने आसपास अवैध तरीके से जमीन की प्लाटिंग की उसे जल्द तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
जल्द रजिस्ट्री पर लग सकती है रोक
वीडीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आसपास जमीन चिह्नित करने में जुट गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नई टाउनशिप बसाने की तैयारी है, ऐसे में यह माना जा रहा है कि इन गांवों में यानि नई टाउनशिप की जद में आने वाले आराजी नंबर पर जमीन की रजिस्ट्री पर जल्द रोक लग सकती है।
स्पोर्ट्स सिटी पहले से प्रस्तावित
गंजारी स्टेडियम के पास पहले से स्पोर्ट्स सिटी बसाने की तैयारी है। उसके लिए जमीन चिह्नित करने के साथ आराजी नंबर के आधार पर काश्तकारों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही थी। हो सकता है कि स्पोर्ट्स सिटी को नई टाउनशिप में शामिल कर लिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।