Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: 'हजारों पीढ़ियों से है राम से हमारा नाता', मुसलमानों ने खुले दिल से किया राम मंदिर उद्घाटन का स्वागत

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 11:16 AM (IST)

    Ram Mandir जौनपुर की सीमा में रामज्योति यात्रा के प्रवेश करने पर विशाल भारत संस्थान के जिला चेयरमैन नौशाद अहमद दूबे एवं हिन्दू मुस्लिम संवाद केंद्र के जिला कोऑर्डिनेटर अल्लाउद्दीन भुल्लन ने अगवानी कर वाराणसी की सीमा तक पहुंचाया। वाराणसी की सीमा पर विशाल भारत संस्थान के सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने मोटर साइकिल दस्ते के साथ अगवानी की और रामज्योति यात्रा को सुभाष भवन तक पहुंचाया।

    Hero Image
    मुसलमानों ने खुले दिल से किया राम मंदिर उद्घाटन का स्वागत

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूरी दुनिया के लिए कौतूहल का विषय बन गया है। बाहर के देशों से लोग पूछ रहे है कि अयोध्या में क्या हो रहा है। 22 जनवरी को लेकर भारतीयों में उत्साह है। तभी तो मुस्लिमों का एक दल मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में रामज्योति लाने के लिए शनिवार को अयोध्या के लिए रवाना हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाजनीन अंसारी एवं डॉ. नजमा परवीन जब साकेत भूषण श्रीराम मंदिर के महंत शम्भू देवाचार्य से रामज्योति लेकर अयोध्या से वाराणसी के लिये चलीं तो जौनपुर में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। रामज्योति का दर्शन करने के लिए भारी भीड़ एकत्र हो गई।

    जिला कोऑर्डिनेटर अल्लाउद्दीन ने वाराणसी की सीमा तक पहुंचाया

    जौनपुर की सीमा में रामज्योति यात्रा के प्रवेश करने पर विशाल भारत संस्थान के जिला चेयरमैन नौशाद अहमद दूबे एवं हिन्दू मुस्लिम संवाद केंद्र के जिला कोऑर्डिनेटर अल्लाउद्दीन भुल्लन ने अगवानी कर वाराणसी की सीमा तक पहुंचाया।

    वाराणसी की सीमा पर विशाल भारत संस्थान के सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने मोटर साइकिल दस्ते के साथ अगवानी की और रामज्योति यात्रा को सुभाष भवन तक पहुंचाया। जय सियाराम के नारे से लमही गूंज उठा। सुभाष भवन में अफसर बाबा, तबरेज भारतवंशी के नेतृत्व में मुसलमानों ने आरती और तिलक कर स्वागत किया।

    रामज्योति को दर्शन के लिए सुभाष भवन में गया रखा

    रामज्योति को सुभाष भवन में रखा गया जहां लोग दर्शन कर सकते हैं और 21 जनवरी को रामज्योति ले जाकर अपने घरों को प्रकाशित कर सकेंगे। नाजनीन अंसारी ने सुभाष भवन पहुंचकर रामपंथ के पंथाचार्य डॉ. राजीव श्रीगुरुजी एवं मुस्लिम धर्मगुरु अफसर बाबा को रामज्योति सौंपी, जिसे दर्शन के लिए सुभाष भवन में रखा गया।

    रामपंथ एवं विशाल भारत संस्थान द्वारा लमही के सुभाष भवन में मुस्लिम समुदाय के लिए "पूर्वजों से जुड़ों, राम से जुड़ों" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम धर्मगुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। राम के लिए मुसलमानों का सुभाष भवन में जमघट भारत की खूबसूरत तस्वीर पेश कर रहा था। रामज्योति के बहाने मुसलमानों ने दुनियां को यह संदेश दिया कि हम अपने पूर्वजों से अलग नही हो सकते।

    राम के आगमन की खुशियों को करें साझा

    इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रामपंथ के पंथाचार्य डॉ० राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि केवल भारत रामयुग में प्रवेश नहीं कर रहा है, बल्कि दुनियां को रामयुग में ले जाने का प्रयास कर रहा है। रामपंथ का सूत्र वाक्य सबके राम, सब में राम ने दुनिया को जोड़ने का सूत्र दिया है। सभी भारतीयों के पूर्वज प्रभु राम है, इसलिए सबका कर्तव्य है कि भगवान राम के आगमन की खुशियों को सांझा करें।

    राम का रास्ता भारत को विश्व गुरु और दुनियां को शांति की ओर ले जाने वाला है। भारत की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक है भगवान राम। त्याग और समर्पण से ही परिवार और देश बनता है। सम्बन्धों को निभाना भी भगवान ने ही सिखाया है।

    अयोध्या से रामज्योति लेकर वापस लौटीं मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाज़नीन अंसारी ने कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर संघर्षों और हिंसा से बचाने के लिए प्रेरक के रूप में काम करेगा। मुस्लिम देशों के राष्ट्राध्यक्ष अयोध्या आकर प्रभु श्रीराम का दर्शन कर और श्रीराम के दर्शन को अपने देश में लोगों को बताएं।

    सत्ता और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों के लिए रामभक्ति आवश्यक है। अपने देश को बचाना है तो अयोध्या आएं और अपने देश में भगवान श्रीराम का मंदिर बनवाएं।

    जौनपुर के जिला चेयरमैन नौशाद अहमद दूबे ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने रामभक्ति की थी, तभी हमारे जीन्स में रामभक्ति है और हम राम मंदिर बनने की खुशी मना रहे है। 22 जनवरी को हम अपने घरों पर रामज्योति जलाएंगे।

    मुसलमानों ने राम के आने की खुशी में लिया हिस्सा

    हिन्दू मुस्लिम संवाद केंद्र की नेशनल कोऑर्डिनेटर आभा भारतवंशी ने कहा कि राम के आने की खुशी में सभी शामिल हैं, मुसलमानों को भी इस खुशी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

    हिन्दू मुस्लिम संवाद केंद्र के जिला कोऑर्डिनेटर अल्लाउद्दीन भुल्लन ने कहा कि हम राम से जुड़े हैं, हमारे पूर्वजों के खून में रामभक्ति है। पूर्वजों से जुड़कर ही भारत की संस्कृति को समझा जा सकता है।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    यह भी पढ़ें:

    Ayodhya: रामभक्ति में रमी मुस्लिम महिलाएं, रामज्योति लेने अयोध्या पहुंचीं नाजनीन और नजमा; बोलीं- लोग अपने धर्म बदल सकते हैं लेकिन संस्कृति नहीं

    comedy show banner
    comedy show banner