Gyanvapi Case: व्यास जी तहखाने में पूजा-पाठ के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष का बंद आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; फोर्स तैनात
Gyanvapi Case ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में कोर्ट द्वारा पूजा की अनुमति दिए जाने के बाद से पुलिस अलर्ट पर है। गुरुवार को व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ भी किया गया। इसी बीच आज भी पुलिस यहां तैनात है। ज्ञानवापी तलगृह में पूजा-पाठ के जिला जज के आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद ने जुमा के दिन बंदी का एलान किया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। वाराणसी इन दिनों छावनी में तब्दील हो गया है। ज्ञानवापी मामले के चलते पिछले दो दिनों से यहां पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आज (शुक्रवार) भी वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। यूपी पुलिस लगातार यहां पहरा दे रही है।
गौरतलब है कि ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में कोर्ट द्वारा पूजा की अनुमति दिए जाने के बाद से पुलिस अलर्ट पर है। गुरुवार को व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ भी किया गया। इसी बीच आज भी पुलिस यहां तैनात है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Security personnel deployed around the Gyanvapi complex in Varanasi. pic.twitter.com/bFLKhQwoVb
— ANI (@ANI) February 2, 2024
आज है बंदी का एलान
ज्ञानवापी तलगृह में पूजा-पाठ के जिला जज के आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद ने जुमा के दिन (शुक्रवार) को बंदी का एलान किया है। इसके साथ ही लोगों से शांति व संयम बरतने की अपील की है।
मुसलमान कारोबार बंद रखकर करेंगे विरोध
अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के महासचिव अब्दुल बातिन नोमानी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ज्ञानवापी के दक्षिणी तलगृह में पूजा पाठ की अनुमति देने से मुसलमानों में नाराजगी है। इस फैसले के विरोध में मुसलमान जुमा के दिन शांतिपूर्ण रूप से अपना कारोबार बंद रखकर जुमा की नमाज से असर की नमाज तक दुआख्वानी करेंगे। इसके साथ ही सभी से अपील किया है कि शांति बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।
तीन हजार जवानों ने सड़क से गलियों तक संभाली सुरक्षा
गुरुवार को शहर की दो बड़ी बाजार में पूर्णतया बंदी तो एक इलाके में आंशिक बंदी रही। शुक्रवार को जुमे की नमाज होनी है, लिहाजा पुलिस गुरुवार रात से ही तैयारियां तेज कर दी। हालांकि अभी तक सबकुछ सामान्य बीता है। डीसीपी आरएस गौतम ने देर रात जैतपुरा, आदमपुरा, चौक थाने में देर रात तक शांति कमेटी की मीटिंग की तो अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था चिनप्पा शिवसिंपि ने मुस्लिम इलाकों में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिए।
शांति कमेटी की बैठक में धर्म गुरुओं को बुलाया गया था। पुलिस उपायुक्त ने लोगों से कहा कि अफवाहों से बचें। किसी भी धर्म संप्रदाय का व्यक्ति अफवाह फैलाए तो अपने थाने पर सूचना दें। व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर आदि इंटरनेट मीडिया पर नजर रखी जा रही है। इसलिए सावधान रहें, एक छोटी सी गलती आपको मुसीबत में डाल देगी। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने कहा कि सबकुछ सामान्य है। एहतियातन हम लोग मीटिंग और पैदल मार्च कर रहे हैं, जिससे लोगों को एक संदेश दिया जाए।
खुफिया एजेंसियां लेती रहीं टोह
सुरक्षा अलर्ट के बीच खुफिया एजेंसियां भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थिति का टोह लेती रहीं। सादे वेश में भी पुलिसकर्मी भीड़-भाड़ वाले इलाके में लोगों की बातचीत पर नजरें रखे रहे, लेकिन कहीं से कोई परेशान करने वाली बात सामने नहीं आईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।