Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में मुस्लिम बहनों ने बनाकर भेजी प्रधानमंत्री को राखी

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jul 2017 08:38 AM (IST)

    मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने कहा कि मोदी राखी में नैतिक बल है और इससे चीन का मुकाबला करेंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    वाराणसी में मुस्लिम बहनों ने बनाकर भेजी प्रधानमंत्री को राखी

    वाराणसी (जागरण संवाददाता)। अबकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर बनारस की मुस्लिम बहनों द्वारा खुद बनाई गई राखियों का स्नेह बंधन बंधेगा। शनिवार को राखी के साथ प्रधानमंत्री को बहनों ने चिट्ठी भी भेजी है जिसमें उन्होंने काशी की बदहाली, बुनकरों का दर्द, पाकिस्तान की क्रूरता व चीन से मुकाबला करने का जिक्र भी किया है। खुद बनाई राखियां हिंदू बहनों में बांटकर सभी ने चीन निर्मित राखी का विरोध करने का प्लान बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिम महिला फाउंडेशन और विशाल भारत संस्थान द्वारा वरुणा नगर कालोनी में 'मोदी राखी' निर्माण का आयोजन किया गया। राखी का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर बालक दास महाराज ने कहा कि मुस्लिम बहनों ने अपने हाथों से मोदी राखी बनाकर चीन को करारा जवाब दिया है।

    यह राखी सांप्रदायिक सौहार्द व बहनों की सुरक्षा का प्रतीक है। विशिष्ट अतिथि पंचगंगा फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. हेमंत गुप्ता ने कहा कि मुस्लिम बहनों ने राखी के बहाने चीन के खिलाफ बिगुल फूंका है। यह राखी चीनी उत्पादों के बहिष्कार का प्रतीक बनेगी। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने कहा कि मोदी राखी में नैतिक बल है और इससे चीन का मुकाबला करेंगे।

    यह भी पढ़ें: शिवपाल का दावा सिर्फ नेताजी ही बचा सकते थे बिहार का राजनीतिक संकट

    मोदी राखी की खासियत: राखी पर पीएम मोदी के चित्र को गोलकार काटकर टिक्की, सितारा व गोटे से सजाया गया है। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन वर्ष 2013 से मोदी को राखी भेजती रही हैं, जब वे गुजरात के सीएम थे। राखी मिलने पर मोदी उन्हें पत्र भी भेजते हैं। नाजनीन ने पीएम से मिलने का वक्त भी मांगा है।

    यह भी पढ़ें: शिवपाल का अल्टीमेटम, अखिलेश अभी भी नेता जी को नेतृत्व सौंप दें तो बेहतर