Suraj Murder Case: फैजान-राशिद ने हत्या से पूर्व सूरज से बनाए थे शारीरिक संबंध, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चली सच्चाई
वाराणसी के रामनगर में मासूम सूरज शर्मा की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले सूरज के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है जिससे लोगों में आक्रोश है। पुलिस जांच में मृतक की मां और हत्यारोपियों के बीच संबंध और संपत्ति विवाद का भी पता चला है। पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता रामनगर। मच्छरहट्टा (रामनगर) निवासी मासूम सूरज शर्मा की हत्या से पूर्व हत्यारोपित चचेरे भाइयों फैजान व राशिद ने उसके साथ अमानवीयता की हदें पार करते हुए शारीरिक संबंध बनाए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चाई जान पुलिस ने मुकदमे में धारा बढ़ा दी तो वहीं स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।
मृतक की मां और हत्यारोपित के बीच वारदात के बाद कई बार बात के प्रमाण सामने आने के बाद भी पुलिस की खामोशी पर रामनगर में लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है। अधिकारियों के हस्तक्षेप न करने से भी लोग व्यवस्था को आड़े हाथों ले रहे हैं।
सूरज का शव बीते सोमवार को रामनगर थाना अंतर्गत बावनबीघा के पास झाड़ियों में मिला था। सूरज का गला रस्सी से कसकर हत्या की गई थी। शव की बरामदगी के बाद पुलिस सक्रिय हुई तो गोलाघाट निवास फैजान की भूमिका सामने आने पर पुलिस ने उसे मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया।
फैजान ने चचेरे भाई राशिद का नाम लिया तो पुलिस ने उसे भी दबोच लिया। बातचीत में सूरज की मां से फैजान के रिश्ते की बात सामने आई। दोनों के बीच कई बार बातचीत के प्रमाण मिले हैं। मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठा कि फैजान अपने चचेरे भाई राशिद के साथ सुनियोजित तरीके से सूरज को चाकलेट दिलाने के बहाने बावनबीघा ले जाकर रस्सी से सूरज का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक कर भागे थे।
पुलिस तफ्तीश में पता चला कि दो वर्ष पूर्व पति के निधन के बाद सोना शर्मा एक फर्म में काम शुरू की, जहां उसकी फैजान से नजदीकियां बढ़ीं। तफ्तीश में नया तथ्य सामने आया कि सोना के एक करोड़ के मकान पर हत्यारोपितों की निगाहें थीं।
कुछ माह पूर्व सोना मकान पर सिर्फ अपना नाम चढ़वाने की कोशिश में थी, बेटे, सास तक के नाम नहीं चढ़वाना चाहती थी। ऐस में सूरज की हत्या संपत्ति की चाहत से भी जोड़कर देखा जा रहा है। रामनगर प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। जांच जारी है, जल्द ही कइयों पर कार्रवाई होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।