Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवगंगा एक्सप्रेस के AC कोच में आधी रात हुई छापेमारी, दो शख्स की ली गई तलाशी; सामान देख अधिकारियों के उड़े होश

    राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने शुक्रवार रात शिवगंगा एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में छापेमारी कर पश्चिम बंगाल निवासी तापस मिज्जा और आशीष राना को गिरफ्तार कर दोनों के पास से दो किलो 300 ग्राम विदेशी सोना बरामद किया है। बरामद सोने की कीमत एक करोड़ 65 लाख रुपये आंकी गई है। डीआरआइ की टीम दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश की।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 26 May 2024 08:51 AM (IST)
    Hero Image
    शिवगंगा एक्सप्रेस के AC कोच में आधी रात हुई छापेमारी, दो शख्स की ली गई तलाशी

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने शुक्रवार रात शिवगंगा एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में छापेमारी कर पश्चिम बंगाल निवासी तापस मिज्जा और आशीष राना को गिरफ्तार कर, दोनों के पास से दो किलो 300 ग्राम विदेशी सोना बरामद किया है। बरामद सोने की कीमत एक करोड़ 65 लाख रुपये आंकी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरआइ की टीम दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश की, जहां से जेल पहुंच गए। बरामद सोने का कनेक्शन एक बार फिर से बनारस से जुड़ा होना पाया गया है। कयास लगाया जा रहा कि तस्करी से जुड़े बनारस के भी कई लोगों की जल्द गिरफ्तारी की जा सकती है।

    तापस मिज्जा और आशीष राना बनारस स्टेशन से खुलने वाली 12581 शिवगंगा एक्सप्रेस की एसी थ्री कोच में सवार थे। ट्रेन खुलने ही वाली थी कि डीआरआइ की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दोनों को पकड़ ले गई। दोनों ने अपने-अपने कमर में सोने के बिस्किट के बजाए बेतरतीब कटे टुकड़े बांध रखे थे। पूछताछ में बरामद सोने का कनेक्शन बनारस के तस्कर से जुड़ा है।

    पता चला कि तापस मिज्जा ने करोल बाग में भी अपना ठिकाना बनाया है। 72 घंटे के अंतराल पर डीआरआइ के दो आपरेशन में बनारस का कनेक्शन नींद उड़ाने वाली है। गत बुधवार को बरामद दो किलो सोने के मामले में भी बनारस के ही कारोबारी का नाम आया था।

    इसे भी पढ़ें: शादी करने जा रहे टीचर के घर पुलिस के साथ पहुंची प्रेमिका, पहले जमकर काटा हंगामा फिर...