Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी करने जा रहे टीचर के घर पुलिस के साथ पहुंची प्रेमिका, पहले जमकर काटा हंगामा फिर...

    उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र के अमरीपुर गांव में शादी के जश्न में उस समय खलल पड़ गया जब बारात जाने के एक दिन पहले पुलिस के साथ दूल्हे की प्रेमिका पहुंची और हंगामा करना शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में लेकर थाने वापस गई जहां देर रात तक दोनों पक्षों में पंचायत होती रही।

    By Sujeet Kumar Singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 26 May 2024 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    शादी करने जा रहे टीचर के घर पुलिस के साथ पहुंची प्रेमिका, पहले जमकर काटा हंगामा

    संवाद सहयोगी, सेवापुरी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र के अमरीपुर गांव में शादी के जश्न में उस समय खलल पड़ गया जब बारात जाने के एक दिन पहले पुलिस के साथ दूल्हे की प्रेमिका पहुंची और हंगामा करना शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में लेकर थाने वापस गई जहां देर रात तक दोनों पक्षों में पंचायत होती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने में दी गई तहरीर के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी उक्त युवती के संपर्क में आरोपित दो वर्ष पूर्व आया जो पेशे से शिक्षक है और शादी का झांसा दे पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसी बीच आरोप है कि महिला के पेट में गर्भ आ गया जिसे प्रेमी ने दवा देकर गिरवा दिया। जिस पर एक वर्ष पहले प्रेमिका ने जंसा थाने में तहरीर देकर अपने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था।

    यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इस बीच जब युवती की शादी अन्यत्र होने लगी तो वहां प्रेमी पहुंचकर अपना हवाला दे रिश्ता बिगाड़ दिया। इसके बावजूद प्रेमी अपनी शादी कहीं अन्यत्र तय कर ली और रविवार को उसकी बारात जाने वाली थी तभी एक दिन पहले शनिवार को उसके घर प्रीत भोज का कार्यक्रम चल रहा था की इसी बीच प्रेमिका पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दी। जंसा थानाध्यक्ष वैद्य नाथ सिंह ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में आया है, जाकर देखता हूं की क्या बात है।

    इसे भी पढ़ें: वाराणसी में इस जगह बनेगी पहली ग्रूप हाउसिंग सोसाइटी, मिलेंगे सस्ते फ्लैट; पढ़ें क्या है योजना