परिषदीय विद्यालयों में वितरित किया जाएगा मैथ किट, छात्रों में दूर होगा गणित का मिथक
गणित का नाम सुनते ही बच्चों के मन में अजीब सा भय हो जाता है लेकिन अब नहीं होगा। परिषदीय विद्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मिलने वाले मैथ किट ...और पढ़ें
मीरजापुर, जेएनएन। पढ़ाई के दौरान गणित का नाम सुनते ही बच्चों के मन में अजीब सा भय हो जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। परिषदीय विद्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मिलने वाले मैथ किट से सभी मिथक दूर होंगे। साथ ही गणित को लेकर बच्चों का डर भी खत्म होगा। बच्चों के लिए गणित का विषय रूचिकर और सहज बनाने के लिए परिषदीय विद्यालयों में जल्द ही मैथ किट का वितरण किया जाएगा। इसमें छात्रों को गणित की पढ़ाई के लिए दी गई सामग्री आकर्षित करेगी।
जिले के लगभग 1608 विद्यालयों में अध्ययनरत दो लाख 95 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे। इस किट में ठोस आकृतियों से छात्रों को त्रिआयामी आकृतियों की समझ, टाइल्स के माध्यम से द्विआयामी आकृतियों की टाइलीकरण एवं पैटर्न की समझ से विकसित कराई जाएगी। इसके अलावा स्टांप पैड व स्टांपिंग कंटेनर द्वारा छात्रों में त्रिआयामी से द्विआयामी आकृति में परिवर्तन तथा आयतन का अनुमान और पैटर्न बनाने की समझ विकसित करने की कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही प्ले मनी के माध्यम से छात्रों में स्थानीय मान एवं जोड़ और घटाने के तरीके सिखाए जाएंगे। डोमिनो नंबर काड्र्स, नंबर काड्र्स, ब्लाक्स, घड़ी, स्ट्रिंग और रस्सी के जरिए भी गणित के अलग-अलग अवधारणा के बारे में बताया जाएगा।
अनुभव, भाषा, चित्र व प्रतीक के सिद्धांत से होगी पढ़ाई
मैथ किट छात्रों में गणित विषय को आसान बनाने के लिए है। शिक्षक इसमें अनुभव, भाषा, चित्र और प्रतीक के सिद्धांत का पालन करके पढ़ाई कराएंगे। बच्चे किट सामग्री के साथ गतिविधियां करेंगे। इससे वह वास्तविक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।
बोले अधिकारी
शिक्षक मैथ किट के माध्यम से बच्चों को गणित विषय आसानी से समझा सकेंगे। स्कूलों में मैथ किट जल्द ही वितरित किया जाएगा। - गौतम प्रसाद, बीएसए, मीरजापुर।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।