Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें- वाराणसी की जगह कई ट्रेनों का नया पता अब मंडुआडीह रेलवे स्‍टेशन

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 20 Dec 2019 07:07 PM (IST)

    रेलवे की ओर से ट्रेनों के रद और टर्मिनेट होने के बीच रेलवे प्रशासन की ओर से कई ट्रेनों के वाराणसी की जगह मंडुआडीह से शुरू होने की सूचना जारी की गई है।

    यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें- वाराणसी की जगह कई ट्रेनों का नया पता अब मंडुआडीह रेलवे स्‍टेशन

    वाराणसी, जेएनएन। उत्‍तर भारत में भीषण सर्दियों की शुरुआत होते ही रेलवे की ओर से ट्रेनों के रद और टर्मिनेट होने के बीच रेलवे प्रशासन की ओर से कई ट्रेनों के वाराणसी की जगह मंडुआडीह से शुरू होने की सूचना जारी की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी की ओर से जारी सूचना के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा कई गाड़ियों का टर्मिनेटिंग/ओरिजिनेटिंग स्टेशन वाराणसी के स्थान पर मंडुआडीह किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टर्मिनेटिंग गाड़ियां

    01 जनवरी, 2020 से नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 14258 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस 04.50 बजे मंडुआडीह में टर्मिनेट होगी।

    02 जनवरी, 2020 से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस-वाराणसी एक्सप्रेस 07.30 बजे मंडुआडीह में टर्मिनेट होगी।

    01 जनवरी, 2020 से ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली 11107 ग्वालियर-वाराणसी एक्सप्रेस 11.05 बजे मंडुआडीह में टर्मिनेट होगी।

    03 जनवरी, 2020 से खजुराहो से प्रस्थान करने वाली 21107 खजुराहो-वाराणसी एक्सप्रेस 11.05 बजे मंडुआडीह में टर्मिनेट होगी।

    03 जनवरी, 2020 से उधना से प्रस्थान करने वाली 19057 उधना-वाराणसी एक्सप्रेस 01.40 बजे मंडुआडीह में टर्मिनेट होगी।

    ओरिजिनेटिंग स्टेशन

    02 जनवरी, 2020 से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 14257 वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस मंडुवाडीह से 13.30 बजे ओरिजिनेट होगी।

    03 जनवरी, 2020 से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 12166 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मंडुअाडीह से 20.20 बजे ओरिजिनेट होगी।

    02 जनवरी, 2020 से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 11108 वाराणसी-ग्वालियर एक्सप्रेस मंडुआडीह से 16.30 बजे ओरिजिनेट होगी।

    04 जनवरी, 2020 से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 21108 वाराणसी-खजुराहो एक्सप्रेस मंडुआडीह से 16.30 बजे ओरिजिनेट होगी।

    05 जनवरी, 2020 से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 19058 वाराणसी-उधना एक्सप्रेस मंडुआडीह से 04.50 बजे ओरिजिनेट होगी।

    वहीं दूसरी ओर 02 अप्रैल, 2020 से गाड़ी सं. 14257 का परिवर्तित नम्बर 15127 तथा 14258 का परिवर्तित नं. 15128 हो जायेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार अपरिहार्य कारणों से 22 दिसम्बर, 2019 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का संचलन निरस्त कर दिया गया है।