UP News: वाराणसी गंगा आरती दिखाते समय युवक गंगा में गिरा, तलाश जारी; पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती दिखाते समय देवरिया निवासी नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक युवक गंगा में गिर गया। वह अपनी पत्नी के साथ आरती देखने आया थ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर पत्नी के साथ गंगा आरती देखने आया युवक शनिवार को मोबाइल पर वीडियो काल कर अपने किसी परिचित को गंगा आरती दिखाने लगा। उसी दौरान पैर फिसलने से वह गंगा में जा गिरा।
पुलिस के अनुसार देवरिया जिले के ग्राम कपूरी बगहा निवासी 32 वर्षीय नंदन मणि त्रिपाठी अपनी पत्नी दीक्षा मिश्रा के साथ वाराणसी आए थे। पति-पत्नी एक बजड़े में बैठकर गंगा आरती देख रहे थे।
इसी दौरान वीडियो काल करके किसी को गंगा आरती दिखाने के दौरान नंंदन मणि किसी तरह गंगा में जा गिरे। दशाश्वमेध थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे युवक के गंगा में गिरने की सूचना प्राप्त हुई।
बताया कि युवक मोबाइल लिए गिरा है, वह सेल्फी ले रहा था या फिर किसी को वीडियो पर गंगा आरती दिखा रहा था स्पष्ट नहीं हो पाया है। अलग-अलग लाेग भिन्न-भिन्न बातें कह रहे हैं। जल पुलिस, एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों के जरिए युवक को खोजने का बहुत प्रयास हुआ, लेकिन उसे खोज पाने में सफलता नहीं मिल पाई।
रविवार को नए सिरे से युवक को खोजने का प्रयास किया जाएगा। पति के गंगा में गिरने के बाद पत्नी का रोकर बुरा हाल हुआ था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।