Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलकेजी के छात्र ने पैंट में की टॉयलेट तो स्कूल की दाई ने उसी बच्चे से कराई सफाई

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Sun, 15 Oct 2017 12:37 PM (IST)

    छात्र के पिता ने बताया कि घटना के बाद से उनका बच्चा सहम गया है, कुछ खा-पी नहीं रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    एलकेजी के छात्र ने पैंट में की टॉयलेट तो स्कूल की दाई ने उसी बच्चे से कराई सफाई

    वाराणसी (जागरण संवाददाता)। वाराणसी के सेंट जांस, डीएलडब्ल्यू में एलकेजी में पढ़ने वाले पांच वर्षीय छात्र यशोवर्धन को शिक्षिका ने कई बार निवेदन के बावजूद शौच की इजाजत नहीं दी। पेट दर्द से परेशान छात्र ने कुछ देर बाद पैंट में ही शौच कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद जो कुछ हुआ वह और अधिक हैरान करने वाला है।सफाई के लिए बच्चे को बाथरूम में ले गई दाई ने उसे न सिर्फ डांटा बल्कि उसी से ही शौच साफ कराया। इसके बाद तो हद ही कर दी गई, मासूम यशोवर्धन को लड़की का यूनीफार्म पहनाकर कई घंटे तक क्लास में बिठाया गया। बच्चे के पिता राकेश तोमर ने इस मामले की शिकायत स्कूल प्रशासन से की है।

    घटना शुक्रवार की है। यशोवर्धन रोज की तरह स्कूल पहुंचा। सुबह 9.30 बजे के करीब उसने टीचर से शौच जाने की बात कही। इस पर टीचर ने उसे डांटा और क्लास खत्म होने के बाद जाने को कहा। पेट दर्द से परेशान मासूम को पैंट में ही शौच हो गया। इसके बाद दाई ने जब यशोवर्धन से खुद शौच साफ करने को कहा। इस पर उसने कहा, 'मुझे साफ करना नहीं आता, मम्मी साफ करती हैं।'

    काफी डराने पर बड़ी मुश्किल से उसने खुद शौच साफ किया। इसके बाद उसे लड़की का यूनीफार्म पहना दिया गया। लड़की के ड्रेस में क्लास में घुसने पर साथी छात्र उस पर हंसने लगे। दोपहर 12.30 बजे उसी यूनीफार्म में घर पहुंचे यशोवर्धन को देख माता-पिता हैरान रह गए। पूछने पर उसने रोते-रोते सारी बात बताई।

    इसके बाद उसके पिता स्कूल पहुंचे। वहां फादर के छुट्टी पर होने की बात कह शिकायत ले ली गई। राकेश ने बताया कि घटना के बाद से उनका बच्चा सहम गया है। कुछ खा-पी नहीं रहा है। स्कूल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पिता ने कहा कि इस बीच यदि बच्चे को कुछ हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता।

    यह भी पढ़ें: रायबरेली में कार और ट्रक की टक्कर, छह लोगों की मौत

    डीआइओएस ओपी राय कहते हैं, बच्चे को शौच की अनुमति न देना गंभीर प्रकरण है। हालांकि यह प्रकरण मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि इस संबंध में कोई शिकायत मिलती है तो इसकी जांच कराई जाएगी। विद्यालय प्रबंधन दोषी होने पर संबंधित संस्था के खिलाफ कार्रवाई के लिए आइसीएसई बोर्ड को संस्तुति की जाएगी।

    वहीं स्कूल के फादर सुसाईराज ने बताया, छुट्टी पर होने की वजह से मैं इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं कह सकता। सोमवार को स्कूल पहुंचने पर वास्तविकता का पता लगाएंगे। दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई होगी।

    यह भी पढ़ें: यूपी टीईटी-2017 आज, परीक्षा में लगभग दस लाख अभ्यर्थी