Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: ओवर ब्रिज का कब होगा इंतजाम, शिवपुर रेलवे फाटक पर जा रही जान; जाम से हो रहा कारोबारियों को नुकसान

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 03:59 PM (IST)

    Varanasi News शिवपुर रेलवे फाटक पर जाम की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। रेलखंड पर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण बंद फाटक पार करना ही हादसे का कारण बनता है। स्थानीय लोगों की मौत के बाद जनप्रतिनिधि ओवर ब्रिज बनवाने का भरोसा भी दिलाते हैं जो आंसू पोंछने से ज्यादा कुछ साबित नहीं हुआ। अब लोगों को ओवर ब्रिज का इंतजार है।

    Hero Image
    शिवपुर रेलवे फाटक पर लग रहा लंबा जाम

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। शिवपुर रेलवे फाटक पर लापरवाही में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। रेलखंड पर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण बंद फाटक पार करना ही हादसे का कारण बनता है। स्थानीय लोगों की मौत के बाद जनप्रतिनिधि ओवर ब्रिज बनवाने का भरोसा भी दिलाते हैं, जो आंसू पोंछने से ज्यादा कुछ साबित नहीं हुआ। रेलवे क्रॉसिंग पर एक वर्ष में दो लोगों की मौत तो कई घायल हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी कैंट से खुलकर बाबतपुर, जौनपुर के रास्ते लखनऊ जाने वाली ट्रेनें शिवपुर रेलवे क्रॉसिंग से गुजरती हैं। इनमें 40 से 45 यात्री ट्रेनें तो इतनी ही मालगाड़ियां होती हैं। आंकड़े मुताबिक रेलवे क्रॉसिंग करीब 10 घंटे बंद ही रहता है। एक गाड़ी के आने का संकेत होने के साथ बंद हुई क्रासिंग उसके जाने के बाद ही खुलती है। इस तरह 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है। ऐसे में क्रासिंग के ज्यादातर बंद रहने से जल्दबाजी में लोग जान जोखिम में डालकर आते-जाते हैं।

    घंटो रेलवे फाटक बंद रहने से लगता है लंबा जाम

    शिवपुर बाजार के लोगों का कहना है कि बार-बार रेलवे फाटक बंद होने से जाम की स्थिति रहती है। सुबह से शाम तक कई बार जाम लगता है। स्कूली बच्चों, मरीजों, दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ती है। लोग घंटो जाम में खड़े रह जाते है, जिससे परेशानी होती है।

    10 हजार लोगों के आवाजाही का रास्ता

    रेलवे फाटक के उस पार भवानीपुर, पिसौर, दानियालपुर, चमाव, तरना समेत करीब 12 गांव के करीब 10 हजार लोगों के रेलवे क्रासिंग मुख्य मार्ग है। इसलिए ओवरब्रिज का अभाव लोगों को खलता है। शिवपुर के संतोष केसरी का कहना है कि कारोबार प्रभावित हो रहा है। इसे जनप्रतिनिधि भी बखूबी समझते हैं, लेकिन कोई मुद्दा नहीं बनाता है।

    यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में फिर से चलेगा स्पीकर हटाओ अभियान, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश- पुलिस कप्तान की जवाबदेही तय

    क्रॉसिंग की वजह से बिजनेस को हो रहा नुकसान

    कारोबारी धर्मेंद्र गुप्ता कहते हैं हमारी दुकान शिवपुर बाजार में है, जबकि घर रेलवे फाटक उस पार भवानीपुर में। क्रासिंग बंद रहने से परेशानी होती है। कारोबारी, जनप्रतिनिधि चाहें तो विश्वास है, सरकार हमारी बात सुनेगी और ओवरब्रिज बनेगा।