Move to Jagran APP

UP News: यूपी में फिर से चलेगा स्पीकर हटाओ अभियान, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश- पुलिस कप्तान की जवाबदेही तय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर हटाओ अभियान (Loudspeaker Hatao Abhiyan) को दोबारा एक्शन में लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के डीएम और एसएसपी/एसपी के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि फील्ड में तैनाती जनसेवा का सबसे अच्छा अवसर होता है। योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) ने शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा विजयादशमी दशहरा दीपावली व छठ पूजा के मौके पर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavPublished: Fri, 13 Oct 2023 02:19 PM (IST)Updated: Fri, 13 Oct 2023 02:19 PM (IST)
UP News: यूपी में फिर से चलेगा स्पीकर हटाओ अभियान, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर हटाओ अभियान (Loudspeaker Hatao Abhiyan) को दोबारा एक्शन में लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के डीएम और एसएसपी/एसपी के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि फील्ड में तैनाती जनसेवा का सबसे अच्छा अवसर होता है।

योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) ने शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा, विजयादशमी, दशहरा, दीपावली व छठ पूजा के मौके पर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त पंडालों आदि के साथ त्योहारों को हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ मनाए जाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएं। धर्मस्थलों व शोभा यात्राओं में कहीं अश्लील गीत व कानफोड़ू डीजे नहीं बजना चाहिए। ऐसा हुआ तो एसएसपी व एसपी की जवाबदेही होगी। 

लाउडस्पीकर की आवाज करें नियंत्रित

सीएम योगी ने कहा कि बीते वर्षों में नियोजित प्रयासों से धर्मस्थलों पर अनावश्यक लगे लाउडस्पीकर (Loudspeaker) उतारे गए थे। कुछ क्षेत्रों से उनके फिर से लगने और तेज आवाज की सूचना मिल रही है। एयर कंडीशनर कमरों में बैठे रहने वाले अधिकारियों के कानों में उनकी आवाज नहीं जाती। 

यह भी पढ़ें: चिंता मत कीजिए, दूर की जाएगी सबकी पीड़ा, जनता दर्शन में CM योगी के आश्वासन से खिल उठे लोगों के चेहरे

सुनिश्चित किया जाए कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की गाइडलाइन का उल्लंघन न हो। लाउडस्पीकर की ध्वनि को पूर्व की भांति नियंत्रित कराया जाए। ऐसी गतिविधियों पर भी पुलिस कप्तान की जवाबदेही तय की जाएगी। 

हल्का इंचार्ज से लेकर एसपी तक सड़क पर उतरें

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने कहा कि बीट सिपाही से लेकर हल्का इंचार्ज से लेकर एसपी तक सड़क पर उतरें। त्योहार के दिनों में कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस पूरी तरह से सतर्क रहे।

यह भी पढ़ें: UP News: जमीन विवाद को लेकर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम; लापरवाही पर होगा एक्शन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.