इंडिया पोस्ट और वाराणसी विकास प्राधिकरण मिलकर बनाएंगे लाजिस्टिक हब
वाराणसी में इंडिया पोस्ट और वाराणसी विकास प्राधिकरण मिलकर लाजिस्टिक हब का निर्माण करेंगे। यह हब बाबतपुर हवाई अड्डे से लगभग 15 किलोमीटर दूर प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर और वेयरहाउस सुविधा के होगा समीप। जिले में अब वीडीए के साथ मिलकर व्यवसाय विकास करेगा डाक विभाग। \B- आसपास क्षेत्रों के उत्पादकों को अन्य राज्यों तक पहुंचाने में होगी सहूलियत \B
जागरण संवाददाता, वाराणसी। डाक विभाग और वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने व्यवसाय विकास के लिए एक नई पहल शुरू की है। सोमवार को पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल विनोद ने वीडीए के वाइस चेयरमैन पुलकित गर्ग के साथ बैठक कर मोहन सराय में लाजिस्टिक हब स्थापित करने पर चर्चा की। यह हब बाबतपुर हवाई अड्डे से लगभग 15 किलोमीटर दूर प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर और वेयरहाउस सुविधा के समीप होगा।
इस हब के माध्यम से इंडिया पोस्ट वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के उत्पादकों को उनके माल को अन्य राज्यों तक पहुंचाने में सहायता करेगा। कर्नल विनोद ने बताया कि ई-कामर्स और आनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन से पार्सल डिलीवरी में तेजी आई है। यह हब न केवल स्थानीय उत्पादों जैसे लकड़ी के खिलौने, गुलाबी मीनाकारी, भदोही के कालीन, गाजीपुर की जूट वाल हैंगिंग, बलिया की बिंदी और जौनपुर की ऊनी दरी को बाजार तक पहुंचाएगा, बल्कि अन्य राज्यों से आने वाले पार्सल और मेल की सार्टिंग के लिए भी सुविधा प्रदान करेगा। इससे ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय उत्पादकों को नए अवसर प्राप्त होंगे।
यह भी पढ़ें : जौनपुर के गिरिधर मिश्र बने रामभद्राचार्य, प्रेमानंद महाराज पर टिप्पणी के बाद से ही चर्चा में, आप भी जानें...
वीडीए कर्मचारियों के लिए लगेगा विशेष आधार कैंप
कर्नल विनोद ने वाईस चेयरमैन वाराणसी विकास प्राधिकरण को इंडिया पोस्ट की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक विशेष सुविधा कैंप लगाया जाएगा, जिसमें आधार कार्ड के संशोधन, डाक बचत खाता, डाक जीवन बीमा तथा सुकन्या समृद्धि योजना जैसी सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राधिकरण के स्टाफ को मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।