भारत और मॉरीशस के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया अटूट पारिवारिक रिश्ता
वाराणसी में भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देश सिर्फ भागीदार नहीं बल्कि एक परिवार हैं। मॉरीशस भारत की पड़ोसी प्रथम नीति का महत्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने मार्च में मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने और संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का उल्लेख किया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय बैठक के दौरान ताज होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि भारत और मॉरीशस सिर्फ भागीदार नहीं बल्कि एक परिवार हैं। मॉरीशस भारत की पड़ोसी प्रथम नीति और विजन महासागर का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।
देखें वीडियो :
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "I am proud to say that India and Mauritius are not just partners but a family. Mauritius is an important pillar of India's Neighbourhood First policy and Vision Mahasagar. In March, I had the privilege of… pic.twitter.com/510oVxhp24
— ANI (@ANI) September 11, 2025
कहा कि मार्च में, मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला था। उस समय, हमने अपने संबंधों को उन्नत रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया था। आज, हमने द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की है। हमने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए। मैं प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भारत ने हमेशा उपनिवेशवाद से मुक्ति और मॉरीशस की संप्रभुता की पूर्ण मान्यता का समर्थन किया है और इसमें मॉरीशस के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। मॉरीशस के विकास में एक विश्वसनीय और प्राथमिक भागीदार होना भारत के लिए गर्व की बात है। आज हमने मॉरीशस की जरूरतों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए एक विशेष आर्थिक पैकेज का फैसला किया है। यह बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेगा।"
यह भी पढ़ें : वाराणसी में विदेश सचिव ने मॉरीशस के पीएम से की मुलाकात, आपसी साझेदारी पर हुई चर्चा
देखें वीडियो :
Addressing the press meet with PM Dr. Navinchandra Ramgoolam of Mauritius.@Ramgoolam_Dr
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2025
https://t.co/UC4Ly08nDY
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के बाहर पहला जन औषधि केंद्र अब मॉरीशस में स्थापित किया गया है। आज हमने फैसला किया है कि भारत मॉरीशस में 500 बिस्तरों वाले आयुष उत्कृष्टता केंद्र सर शिवसागर रामगुलाम राष्ट्रीय (एसएसआरएन) अस्पताल और पशु चिकित्सा स्कूल और पशु अस्पताल के निर्माण में सहायता करेगा। हम चागोस समुद्री संरक्षित क्षेत्र, एसएसआर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एटीसी टावर और राजमार्ग और रिंग रोड के विस्तार जैसी परियोजनाओं को भी आगे बढ़ाएंगे। यह पैकेज कोई सहायता नहीं है; यह हमारे साझा भविष्य में एक निवेश है। पिछले साल, मॉरीशस में UPI और RuPay कार्ड लॉन्च किए गए थे। अब हम स्थानीय मुद्रा में व्यापार को सक्षम करने की दिशा में काम करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।