Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: वाराणसी में एसटीएफ और पुलिस ने पकड़ी असलहा फैक्ट्री, सरगना गिरफ्तार

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 11:32 AM (IST)

    वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने एक बदमाश को तीन पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने सारनाथ में एक शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया जहां से एके-47 सहित कई हथियार बरामद हुए। आरोपी मिठाई लाल चौधरी पिस्तौल 25 से 30 हजार रुपये में बेचता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बरामद पिस्टल के बारे में पुलिस उपायुक्त प्रमाेद कुमार को जानकारी देते कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र,एसीपी कैंट नितिन तनेजा:-स्रोत पुलिस

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। कैंट पुलिस और एसटीएफ की लखनऊ टीम ने मंगलवार देर रात 11 बजे कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ से मीरजापुर के अदलहाट थाना अंतर्गत ग्राम भुइली निवासी मिठाई लाल चौधरी को तीन पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा एजेंसियों ने मिठाई से सख्त पूछताछ की तो उसने सारनाथ के आशापुर अंतर्गत रूपमपुर स्थित किराए के मकान में शस्त्र फैक्ट्री चलाने का राजफाश किया, जहां से पुलिस ने अर्धनिर्मित असलहे व एके-47 समेत विभिन्न क्षमता के कारतूस और खोखे बरामद किया। कैंट पुलिस ने मिठाई के खिलाफ केस दर्ज कर जल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त प्रमाेद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को रिमांड पर लेकर असलहा खरीदने वालों के बारे में पूछताछ कर शिकंजा कसा जाएगा। पुलिस आयुक्त ने कैंट पुलिस को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

    25 से 30 हजार में बेचते थे फैक्ट्री मेड पिस्टल

    मिठाई ने बताया कि फैक्ट्री में तैयार पिस्टल 25 से 30 हजार रुपये में बिकते थे। वह रेलवे स्टेशन पर पिस्टल की आपूर्ति के लिए गया था। बताया कि मुंगेर से भी पिस्टल लाकर 50 से 60 हजार रुपये में बेचता था।

    शस्त्र फैक्ट्री से हुई बरामदगी

    दो पिस्टल नाइन एमएम, एक पिस्टल 32 बोर, दो कारतूस एके-47, 19 कारतूस/मिस कारतूस, 16 खोखा, पांच मैग्जीन, 10 रेती, चार पेचकश, दो हथौड़ी, दो आरी, 50 ग्राइन्डर ब्लेड, 27 अदद ड्रिल बिट, एक ड्रिल मशीन, एक कटर मशीन, नौ स्टील राड, छह बड़ी स्प्रिंग, 27 छोटी स्प्रिंग, तीन लोहे की डाई, तीन मापन यंत्र, छह लकड़ी की डाई, छह लोहे की प्लेट, छह लोहे की अर्धनिर्मित नाल, तीन लोहे की डाई, एक लोहे का पाना, एक बाक मशीन आदि बरामद हुआ।

    बरामद मिस कारतूस असलहों की चेक में हुए मिस कारतूस असलहा चेक करने में हुए हैं। मिठाई शुरू में असलहा खरीदकर बेचता था। इधर छह माह पूर्व दो कमरे का मकान किराये पर लेकर असलहा बनाने लगा था। बताया कि मेरे खिलाफ थान कैंट में तीन, मंडुवाडीह मे दो और सारनाथ में एक केस दर्ज है।

    एसटीएफ लखनऊ टीम में दारोगा अमित कुमार तिवारी, विद्यासागर, हेड कांस्टेबल आलोक पांडेय, अमित कुमार सिंह, स्वरुप कुमार पांडेय, अफजाल तथा कैंट पुलिस टीम में एसएचओ शिवाकांत मिश्रा, दारोगा आशुतोष तिवारी, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, आशीष मिश्रा, सचिन कुमार, मनमोहन कुमार शामिल रहे।