Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: चार घंटे तक बंधक रहे IIT बीएचयू के निदेशक, 11 घंटे चला छात्रों का प्रदर्शन

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 08:33 AM (IST)

    Varanasi News आइआइटी बीएचयू की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने 11 घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान आइआइटी निदेशक को भी क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Varanasi News: चार घंटे तक बंधक रहे IIT बीएचयू के निदेशक, 11 घंटे चला प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। आइआइटी बीएचयू की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने 11 घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान आइआइटी निदेशक को भी करीब चार घंटे तक बंधक बनाए रखा।

    पुलिस और आइआइटी प्रशासन ने लंबी वार्ता के बाद सुरक्षा को लेकर मांग मान ली गई, जिसके बाद छात्र अपने हास्टल लौट गए। छात्रों की तरफ से कुल सात मांग रखी गई, जिसे पूरा करने का वादा किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों ने मुख्य द्वार बंद कर किया प्रदर्शन

    बता दें कि वर्ष 2017 में छात्रा के साथ छेड़खानी के बाद छात्र-छात्राओं ने मुख्य द्वार बंद कर जमकर प्रदर्शन किया था। उन पर जमकर लाठी बरसी थी, जिसकी न्यायिक जांच और महिला आयोग ने जांच की थी। जमकर बवाल और आगजनी भी हुई, जिसके बाद राजनीतिक पार्टियों ने भी जमकर राजनीति की थी।

    महिला फोर्स की तैनाती की जाएगी

    आइआइटी की छात्रा संग हुई घटना के मामले एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस चनप्पा का कहना है कि छात्राओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो के अलावा महिला फोर्स की भी तैनाती की जाएगी। महिला छात्रावास सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर कर निगरानी बढ़ाई जाएगी। घटना में शामिल आरोपितों जल्द पकड़ा जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में पांच अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला, किसको कहां मिली तैनाती