UP News: यूपी में पांच अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला, किसको कहां मिली तैनाती; पढ़ें लिस्ट
UP Police Transfer शासन ने गुरुवार को पांच अपर पुलिस अधीक्षक अधिकारियों के तबादले किए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने पुलिस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी की है। जिसमें प्रीतिबाला गुप्ता को अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहारनपुर में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना विभा सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस मेरठ में ट्रांसफर किया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शासन ने गुरुवार को पांच अपर पुलिस अधीक्षक अधिकारियों के तबादले किए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने पुलिस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी की है। जिसमें प्रीतिबाला गुप्ता को अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
किसको कहां मिली तैनाती
सहारनपुर में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना विभा सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस मेरठ में ट्रांसफर किया गया है। मनोज कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी को उपसेनानायक, 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज भेजा गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस, लखनऊ का प्रभार संभाल रहे शैलेन्द्र सिंह राठौर को अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना, सहारनपुर में तैनात किया है। जबकि अपर पुसिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय में तैनात अयोध्या प्रसाद सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना वाराणसी ट्रांसफर किया गया है।
42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज में तैनात प्रीतिबाला गुप्ता को अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस लखनऊ जिम्मेदारी दी गई है।
इसे भी पढ़ें: IIT BHU की छात्रा के साथ छेड़खानी, विरोध में बड़ी संख्या में प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे छात्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।