UP News: शादी के छह दिन बाद इस बात से नाराज होकर पति ने पत्नी को उतारा था मौत के घाट, सुनकर चौंक गई पुलिस
चौबेपुर के अमौली गांव में तीसरी शादी करने के छह दिन बाद एक पति को पत्नी की हत्या के आरोप में जेल भेजा गया। मृतका आरती पाल के पिता ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार आरोपी राजू पाल ने शराब के नशे में पत्नी से दुष्कर्म करने की कोशिश की और विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी।

संवाद सूत्र,जागरण, चौबेपुर। अमौली गांव में गुरुवार रात दहेज के लिए विवाहिता की हत्या किए जाने के कथित मामले में जांच के बाद एक बात यह सामने आई कि शारीरिक संबंध न बनाने पर युवक बहशी बना और अपनी पत्नी को लाठियों से पीटकर मार डाला। पत्नी की पीटकर हत्या किए जाने के मामले में आरोपित पति को पुलिस ने शनिवार को जेल पहुंचा दिया।
चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मृतका आरती पाल के पिता जौनपुर जिले के केराकत अंतर्गत चंदवक निवासी रामश्रय पाल ने दहेज में सामान व नकदी नहीं देने पर बेटी की हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने हत्या के आरोपित सारनाथ के सिंहपुर निवासी पति राजू पाल को जेल भेज दिया।
धूमधाम से हुआ था विवाह। जागरण
पुलिस के अनुसार हत्यारोपित साइको की तरह व्यवहार कर रहा था। उसने बड़ी पूछताछ में बताया कि शारीरिक संबंध न बनाना भी गुस्से की एक वजह थी, जिसके लिए पत्नी की पिटाई की। जबकि साक्ष्य छिपाने के लिए उसने घर वालों को मोबाइल फोन कर तीन-चार लोग द्वारा आकर मारपीट करने की सूचना दी।
इसे भी पढ़ें- UP Crime: वाराणसी में लाखों की ठगी का मास्टरमाइंड पकड़ा गया, पुलिस ने 5 लाख बरामद किए
डायल 112 पर पुलिस को मारपीट की सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जब घायल विवाहिता को पति समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर इलाज के लिए भेजी तो वहां शौच के लिए पति भागने लगा। शक होने पर उसे पुलिस ने उमरहां स्वर्वेद महामंदिर धाम के पास से दौड़ाकर पकड़ लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।