UP Crime: वाराणसी में लाखों की ठगी का मास्टरमाइंड पकड़ा गया, पुलिस ने 5 लाख बरामद किए
Varanasi Cyber Fraud News | वाराणसी साइबर थाने की पुलिस ने इंवेस्टमेंट में लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना रोमिल वर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से पांच लाख रुपये और एक चार पहिया वाहन बरामद किया है। पीड़िता अंशिता जैन से करीब एक करोड़ 93 लाख रुपये की ठगी की गई थी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। साइबर थाना की पुलिस को इंवेस्टमेंट में लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गैंग के सरगना रोमिल वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा (निवासी, ग्राम-हाजीपुर, पोस्ट-बसारा, थाना-महुली, सीतापुर) को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किये गये साइबर ठग के पास से पांच लाख, एक हजार, 350 रुपये के साथ ही एक चार पहिया वाहन (सोनेट) बरामद किया है।
यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत में डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार ने दी। बताया कि अंशिता जैन पत्नी क्षितिज जैन (निवासी, स्वास्तिक पैराडाइज बिल्डिंग, सिगरा) ने 24 अप्रैल-2025 को साइबर थाने पर आवेदन देकर बताया कि उनके साथ इंवेस्टमेंट में भारी लाभ दिलाने के नाम पर करीब एक करोड़ 93 लाख की ठगी उनके साथ कर ली गई है।
पीड़िता के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाने पर मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल एवं डीसीपी क्राइम सरवणन टी के निर्देशन में इसका खुलासा करने के लिये अपर पुलिस उपायुक्त श्रुति श्रीवास्तव एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
इसके बाद टीम ने लखनऊ में सूचनाओं के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। काफी प्रयास के बाद शातिर साइबर अपराधी रोमिल वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा को साइबर टीम ने लखनऊ के गुडम्बा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने पांच लाख से अधिक नगदी एवं एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया है। बताया कि बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र, निरीक्षक राजकिशोर पांडेय, विपिन कुमार, उप निरीक्षक संजीव कन्नौजिया, सतीश सिंह समेत साइबर टीम में शामिल अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।