Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Holi Celebration in Varanasi: काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने खेली होली, खूब उड़े रंग-गुलाल, देखें वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 08 Mar 2023 01:02 PM (IST)

    यूपी के काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर पर होली के त्योहार पर श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ी। इस दौरान कॉरिडोर पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली और रंग- ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    धाम जोगी रा सा रा रा रा से गुंजायमान रहा।

    वाराणसी, जागरण ऑनलाइन डेस्क: यूपी के काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर पर होली के त्योहार पर श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ी। इस दौरान कॉरिडोर पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली और रंग-गुलाल उड़ाया। श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और भगवान विश्वनाथ से संसार की सुख समृद्धि की कामना की। होलिकाेत्सव पर काशी विश्वनाथ धाम में रोचक माहौल बना रहा। धाम जोगी रा सा रा रा रा से गुंजायमान रहा।

    वहीं प्राचीन होली बारात समिति की ओर से रंगोत्सव की पूर्व संध्या पर सोमवार को बड़ी बाजार स्थित नीमा माता मंदिर से बरात निकाली गई। इसमें झांकी सजी तो हर हर महादेव उद्घोष के बीच रंग गुलाल भी उड़े। 

    छहमुहानी जैतपुरा, डिगिया, औसानगज, ईश्वरगंगी, लदनपुरा होते हुए सिया खाने पर समापन किया गया। यहां हिंदू-मुस्लिम बंधुओं ने विवाह की रस्म पूरी कराई। इसमें स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल, वीर कुमार जायसवाल, दिनेश गुप्ता, विनोद केशरी, राजेश सेठ आदि मौजूद थे। समिति सदस्य अमित जायसवाल ने बताया कि होली बरात हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है।