Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2025: आसमान से बरसेगी होली, बंदूक से निकलेगी रंग-गुलाल की गोली

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 04:44 PM (IST)

    होली 2025 की धूम वाराणसी के बाजारों में दिखने लगी है। मोदी-योगी वाली पिचकारी की खूब मांग है। बच्चों को टंकी वाली पिचकारी पसंद आ रही है। रितिक रोशन आरआरआर और केजीएफ वाली पिचकारी भी खूब बिक रही है। इस बार ऐसी पिचकारी और बम आए हैं जो फोड़ने पर आसमान से होली बरसाएंगे। वहीं बच्चों की बंदूक से रंग-गुलाल की गोली निकलेगी।

    Hero Image
    वाराणसी के बाजार में बांसुरी वाला पिचकारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। महाकुंभ व महाशिवरात्रि के बाद बाजार पर होलियाना मूड में आ रहा है। धीरे-धीरे घरों में दखल बना रहा है। शहर के प्रमुख थोक बाजार हड़हा सराय, राजा दरवाजा, छत्ता तले, दाल मंडी में रंग-बिरंगी व आकर्षक पिचकारियां बिकने लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें सबसे अधिक मांग मोदी-योगी के चित्र वाली पिचकारी की है। बच्चे हों या बड़े सभी को इस तरह की पिचकारी खूब भा रही है। पिछले साल भी इसकी खूब मांग थी। इसलिए इस साल दुकानदारों ने इस प्रकार की पिचकारियों का अधिक स्टाक रखा है।

    इन बाजारों से वाराणसी के साथ ही पूरे पूर्वांचल व बिहार के कुछ हिस्सों में भी पिचकारी, रंग-गुलाल आदि की आपूर्ति होती है। इस बार ऐसी पिचकारी व बम आए हैं जो फोड़ने पर आसमान से होली बरसाएंगे। वहीं बच्चों की बंदूक से रंग-गुलाल की गोली निकलेगी। केजीएफ के हथौड़े वाली पिचकारी की भी खूब भा रही है।

    स्कूल बैग वाला पिचकारी। जागरण


    इसे भी पढ़ें- 14 या 15 मार्च, कब है होली? काशी के पंडितों से जानें सही तिथि और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

    रंग घोलने के लिए बाल्टी साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं 

    बच्चों को टंकी वाली पिचकारी अधिक पंसद आ रही है। कारण कि इसमें रंग व पानी भरकर पीठ पर इससे आसानी से होली खेली जा सकती है। इसके लिए रंग घोलने के लिए बाल्टी साथ में लेकर चलने की जरूरत नहीं है। वहीं बाजार में रितिक रोशन व आरआरआर वाली पिचकारी की भी खूब धूम है। इसके अलावा डोरेमोन के साथ ही साकालाका, स्पाइडर मैन, छोटा भीम व सामान्य पिचकारी की भी मांग हो रही है।

    मोदी मुखौटा, बीजेपी पिचकारी की धार 

    इन दिनों मंडी में होली के लिए पिचकारी, मुखैटे, बाल, रंग-गुलाल आदि की भरमार है। सबसे अधिक मोदी के मुखौटे व बीजेपी नाम की पिचकारी की खूब धूम हैं। बच्चों व बड़ों में इसकी अधिक मांग है। इसके अलावा पबजी माडल का स्टेन गन, शेर, भालू, शैतान, मलिंगा बाल व चोटी भी खूब बिक रही है। स्पाइडर मैन, डोरेमोन टैंक, एयर प्रेशर, रंग भोपू पाइप, म्यूजिकल रंग भोपू पाइप आदि से बाजार पटा पड़ा है।

    बाजारों में मास्क। जागरण


    अबकी सबसे अधिक देशी पिचकारी 

    पहले जहां बच्चों के खिलौने व पिचकारी की आवक चीन से होती थी। वहीं अब अपने ही देश की बनी ये सारी सामाग्री बाजार में उपलब्ध है। ये सामग्री सबसे अधिक दिल्ली, मुंबई, मेरठ, कोलकाता से मंगाई गई है। हालांकि चीन की पिचकारी की आवक अभी होने वाली है। हड़हा सराय के दुकानदार मो. फारूख ने बताया कि बाजार में हर तरह की पिचकारियों का स्टाक पहले ही बना लिया गया था।

    यहां से पूर्वांचल के बिहार के भी कुछ हिस्सों में आपूर्ति हो रही है। सबसे अधिक मांग मोदी के मुखैटे की हो रही है। इसकी कीमत सात रुपये से लेकर 500 रुपये तक की है। वहीं बीजेपी पिचकारी 50 से 350 रुपये तक बिक रही है। पिट्ठू एयर बैग की कीमत 100 से 1000 रुपये तक है। अगर रंग भोपू पाइप की बात की जाए तो 150 रुपये व म्यूजिकल युक्त रंग भोपू पाइप 350 रुपये तक के भाव से बिक्री हो रही है। इसके अलावा अन्य पिचकारी पांच रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में बिक रही है। मोदी व योगी वाली पिचकारी 200 से 700 रुपये में बिक रही है।

    हर्बल व केमिकल युक्त रंग-गुलाल की भी भरमार

    वहीं बाजार में हर्बल व केमिकल युक्त रंग व गुलाल की भी भरमार है। गोला दीनानाथ बाजार में 150 रुपये में हर्बल रंग का पूरा पैकेट मिल रहा है। इसमें 5-6 रंग के पैकेट हैं। वहीं हर्बल गुलाल 25 रुपये पाव के भाव से बिक रहा है। वहीं खुले में रंग की कीमत 10 से 50 रुपये प्रति 10 ग्राम तक है।

    रविंद्रपुरी मार्ग पर होली पर खरीदारी करते लोग । जागरण


    इसे भी पढ़ें- Varanasi News: लकड़ी के खिलौनों के जादूगर पद्मश्री गोदावरी सिंह का निधन, अपने हुनर से दिलाई थी इसे पहचान

    40 फीट ऊपर जाकर उड़ेगा गुलाल, जादुई ग्लास

    16, आठ, पांच व तीन शूटर कलर गुलाल ब्लास्ट बम भी इस साल बाजार में है। इसको फोड़ने पर लगभग 40 फिट ऊपर जाकर रंग या गुलाल बरसाएगा। इसके अलावा हैंडेट गुलाल शूटर, डबल, सिंगल नाथ गुलाल सिलिंडर भी मौजूद थे।

    मैजिक ग्लास में सिर्फ पानी डालना है, जो रंग में बदल जाएगा। 30 बार पानी डालकर रंग बनाया जा सकता है। इस साल महिलाओं व पुरुषों के लिए होली खेलने के लिए सूट भी आया है, जिस पर होली-होली लिखा है। रंग रिमूवर भी बाजार में उपलब्ध है।

    comedy show banner
    comedy show banner