HMPV Virus को लेकर यूपी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सर्विलांस टीम सक्रिय करने की तैयारी शुरू; इस तरह करें पहचान
HMPV Virus Cases In India भारत में एचएमपीवी वायरस के सात मामलों की पुष्टि के बाद वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। हालांकि यह वायरस कोविड-19 जितना खतरनाक नहीं है लेकिन लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरती जा रही है। बाहर से आए किसी यात्री के सांस संबंधी बीमारी होने पर उनकी जांच और इलाज कराया जाएगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। भारत में ह्यूमन मेटा न्यूमोनिया वायरस (एचएमपीवी) के अब तक सात मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसके मद्देनजर जिले में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। हालांकि यह वायरस कोविड-19 जितना खतरनाक नहीं, लेकिन फिर भी लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरती जा रही है।
बच्चों में सर्दी-जुकाम पर कराएं इलाज
ये हैं लक्षण
बाहर से आने पर हाथों को साबुन से धोएं, बार बार हाथ से नाक और मुंह न छुएं। खांसने और छींक आने पर रुमाल रख लें, मास्क भी लगा सकते हैं। तेज बुखार, सांस लेने में परेशानी होने पर डाक्टर को दिखाने के बाद ही दवा लें।
इसे भी पढ़ें: अवैध निर्माणों को ढहाने के वर्षों पहले जारी आदेश पर अब तक अमल क्यों नहीं? HC ने लखनऊ नगर-निगम से मांगा जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।