Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध निर्माणों को ढहाने के वर्षों पहले जारी आदेश पर अब तक अमल क्यों नहीं? HC ने लखनऊ नगर-निगम से मांगा जवाब

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 07:48 AM (IST)

    इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम पर अवैध निर्माणों को ढहाने के वर्षों पुराने आदेशों पर अमल न करने पर कड़ी नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा कि यह स्थिति दुखद है और यदि नया सर्वे कराया जाए तो हालात और भी बदतर मिलेंगे। कोर्ट ने प्रमुख सचिव शहरी नियोजन को अपना व्यक्तिगत हलफनामा प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

    Hero Image
    हाई कोर्ट ने लखनऊ नगर निगम से मांगा जवाब

    विधि संवाददाता, लखनऊ। शहर में वर्षों पहले कई अवैध निर्माणों को ढहाने के आदेश देने के बावजूद आज तक उस पर अमल न होने पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम पर कड़ी नाराजगी जताई है। अवैध निर्माणों पर सरकारी तंत्र की असंवेदनशीलता पर कोर्ट ने कहा कि यह हालात दुखद है। यदि नया सर्वे कराया जाए तो हालात और बदतर मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन परिस्थितियों में राज्य सरकार को ऐसा तरीका खोजना होगा कि शहर में विनियमित विकास हो और लोगों को रहने के लिए स्वस्थ वातावरण मिल सके। कोर्ट ने इस पर प्रमुख सचिव शहरी नियोजन को अपना व्यक्तिगत हलफनामा प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

    जनहित याचिका की सुनवाई पर मांगा जवाब

    कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि 10 फरवरी को अगली सुनवाई तक उनका हलफनामा नहीं दाखिल किया जाता है तो वह संबंधित रिकॉर्ड के साथ स्वयं हाजिर रहें। यह आदेश जस्टिस एआर मसूदी और जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की पीठ ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक कुमार की ओर से वर्ष 2012 में दाखिल की गई एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया।

    सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने आया कि विकास प्राधिकरण व अन्य ने उसके सामने उन निर्माणों का विवरण काफी पहले पेश किया था जो कि अवैध हैं और जिनको ढहाने के बारे में आदेश जारी किए गए थे। कोर्ट ने कहा कि 2012 में जो अवैध निर्माणों को ढहाने के आदेश दिए गए थे आज तक उन पर अमल नहीं हुआ, यह दुखद स्थिति है।

    बिना नक्शा कैसे बन रहीं बहुमंजिला इमारतें

    कोर्ट ने प्रमुख सचिव शहरी नियोजन को यह भी स्पष्ट करने को कहा है कि यह कैसे हुआ कि अवैध निर्माण होते रहे और संबंधित विभागों को इसकी खबर तक नहीं हुई। वे बताएं कि बिना नक्शा पास हुए किस प्रकार रिहायशी इलाकों में बहुमंजिला इमारतें और व्यवसायिक भवन बन जाते हैं। अब इस प्रकार के अवैध निर्माणों को रोकने के लिए क्या उपाय किए जाएंगे।

    HC ने तत्कालीन DM-SSP को किया तलब

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हाथरस में हुई भगदड़ मामले में जवाब मांगा है। कोर्ट ने दो जुलाई 2024 को गांव फुलरई मुगलगढी में सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के अनुयायियों की तरफ से आयोजित सत्संग में हुई भगदड़ में हुई मौतों के मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी व एसएसपी को हलफनामे के साथ 15 जनवरी को तलब किया है।

    इसे भी पढ़ें: MahaKumbh: 100 NSG कमांडो ने संभाली महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था, स्पॉटर्स की 30 टीमें भी सक्रिय

    इसे भी पढ़ें: महाकुंभ के लिए अद्भुत कलाकृतियों से सजे प्रयागराज के रेलवे स्टेशन, तैयारियों को भव्य स्वरूप दे रही सरकार