Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ के लिए अद्भुत कलाकृतियों से सजे प्रयागराज के रेलवे स्टेशन, तैयारियों को भव्य स्वरूप दे रही सरकार

    महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज का कायाकल्प किया जा रहा है। पेंट माई सिटी अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों की दीवारों पर रामायण कृष्ण लीला गंगा आरती और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों की आकर्षक कलाकृतियां बनाई गई हैं। प्रयागराज जंक्शन से संगम स्टेशन तक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को प्रदर्शित करते ये चित्र श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं ।

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Mon, 06 Jan 2025 08:59 PM (IST)
    Hero Image
    महाकुंभ के लिए अद्भुत कलाकृतियों से सजे प्रयागराज के रेलवे स्टेशन

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाकुम्भ 2025 की तैयारियों को डबल इंजन की सरकार भव्य स्वरूप दे रही है। खासतौर पर पूरे शहर का सौंदर्यीकरण किया गया है, जिससे प्रयागराज का कायाकल्प स्पष्ट रूप से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में भारतीय रेलवे भी प्रयागराज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक छवि को निखारने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। "पेंट माई सिटी" अभियान के तहत प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों को कला और संस्कृति के अद्भुत केंद्रों में परिवर्तित कर दिया गया है।

    प्रयागराज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर से परिचित करा रहीं दीवारें

    प्रयागराज के रेलवे स्टेशन जिनमें प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन, फाफामऊ, प्रयाग जंक्शन, झूंसी रेलवे स्टेशन, रामबाग रेलवे स्टेशन, छिवकी रेलवे स्टेशन, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन महाकुम्भ के दृष्टिगत भारत की कला और संस्कृति का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहे हैं।

    इन स्टेशनों की दीवारों पर हिंदू पौराणिक कथाओं और भारतीय परंपराओं को चित्रित करने वाली भव्य और आकर्षक कलाकृतियां बनाई गई हैं। रामायण, कृष्ण लीला, भगवान बुद्ध, शिव भक्ति, गंगा आरती और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर आधारित ये कलाकृतियां श्रद्धालुओं और पर्यटकों को प्रयागराज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर से परिचित कराती हैं।

    कलाकृतियां श्रद्धालुओं को करेंगी आकर्षित

    रेलवे की यह पहल केवल सौंदर्यीकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रयागराज की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपराओं को भी दर्शाती है। इन कलाकृतियां में ऋषि परंपरा, गुरु-शिष्य परंपरा, ज्ञान और त्याग के महत्व को दिखाया गया है, जो प्रयागराज के आध्यात्मिक स्वरूप को और भी उजागर करते हैं। ये कलाकृतियां महाकुम्भ 2025 के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।

    भारतीय रेलवे का यह प्रयास कला और विकास का संगम प्रस्तुत करता है। यह पहल यह सुनिश्चित करती है कि महाकुम्भ 2025 में प्रयागराज आने वाले हर व्यक्ति को न केवल भव्य आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर मिले, बल्कि वे इस शहर की गहराई और इसकी सांस्कृतिक जीवंतता को भी महसूस कर सकें।

    ये भी पढ़ें - 

    Mahakumbh 2025: ज्ञान, ध्यान और उपदेश का समावेश है महाकुंभ, मिलता है संतों और गुरुजनों का सान्निध्य