इधर बरात जाने की चल रही थी तैयारी, उधर शेरवानी पहने-सेहरा बांधे 'दूल्हे राजा' पहुंच गए हवालात, युवती ने लगाए ये आरोप
युवती ने आरोप लगाए कि उसके साथ शादी का झांसा देकर गोविंद लगातार चार साल से दुष्कर्म कर रहा है। जब भी शादी की बात की तो उसने टाल दिया। जब युवती को गोविंद की शादी करने की जानकारी मिली तो सारनाथ की रहने वाली युवती ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पंचायत के बाद भी युवती शिकायत वापस लेने को तैयार नहीं थी। तो जेल भेज दिया।

संवाद सहयोगी, जागरण वाराणसी। सिर पर सेहरा बांध कर बारात ले जाने की तैयारी कर रहे दूल्हे को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सारनाथ थाना क्षेत्र के रहने वाली युवती ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले देर तक थाने पर पंचायत भी हुई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
चौबेपुर के रुस्तमपुर निवासी गोविंद पटेल की शादी काजीसराय में रहने वाली युवती से 21 अप्रैल को होने वाली थी। इसकी जानकारी होने पर सारनाथ की रहने वाली युवती ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर गोविंद उसके साथ चार साल से दुष्कर्म कर रहा है। इसके बाद सारनाथ थाने के सब इंस्पेक्टर नागेंद्र चौहान पुलिस टीम साथ गोविंद के घर पहुंच गए। वहां गाजे-बाजे के साथ बरात जाने की तैयारी थी। शेरवानी पहने व सेहरा बांधे दूल्हे को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई। यहां पर वर-वधू पक्ष के लोग मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती को देर रात तक मनाने में लगे रहे, लेकिन वह नहीं मानी। पुलिस ने गोविंद को जेल भेज दिया।
मेस में नानवेज खाने का दबाव, विरोध करने पर पांच छात्र हास्टल से निष्कासित
बीएचयू के छात्रों ने भगवान दास छात्रावास के प्रशासनिक संरक्षक डा. विजय सरोज, डा. प्रदीप कुमार व डा. गोपाल कृष्ण शर्मा पर नानवेज खाने का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया है। दिव्यांग छात्र संतोष त्रिपाठी ने बताया कि इस कृत्य का विरोध किए जाने के कारण उन्हें हास्टल से निष्कासित कर दिया गया है।
अनुनय साही, निर्मल दीक्षित, नीरज तिवारी व अंबरीष कुमार को भी हास्टल की सुविधाओं से वंचित किए जाने के आदेश जारी हुआ है। मामले में विधि संकाय के दिव्यांग छात्र संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा है कि वह इस कृत्य का विरोध करते हैं। दुर्भावनापूर्ण ढंग से छात्रों को हास्टल से निष्कासित किया जा रहा है। ऐसे में छात्रों ने घटना के विरोध में कुलपति आवास के समक्ष सोने का निर्णय लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।