Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूल्हे की जूता चुराई की रस्म के दौरान मारपीट, शादी में दो पक्षाें में जमकर चले लात-घूंसे, गाड़ी टूटी, चार बराती घायल

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 07:41 AM (IST)

    UP Crime News In Hindi शादी में दूल्हे के जूता चुराने की रस्म में झगड़ा हो गया। जिसके बाद जबरदस्त मारपीट होने लगी। देखते ही देखते शादी समारोह में भगदड़ मचने लगी। इस हंगामे में एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस तक मामला पहुंचा लेकिन दोनों पक्षाें ने कोई तहरीर नहीं दी और मामला राजीनामा के बाद शांत हो गया।

    Hero Image
    जूता चुराई की रस्म के दौरान मारपीट, कई घायल। सीसीटीवी फुटेज से ली गई तस्वीर।

    संवाद सहयोगी, जागरण, हसनपुर। शादी में दुल्हे के जूता चुराने की रस्म के दौरान मारपीट हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। कस्बे के एक बरात घर में शनिवार शाम शादी समारोह में दुल्हे के जूता चुराने की रस्म के दौरान मारपीट हो गई। दो पक्षों में जमकर लात घूसे चले। एक गाड़ी में तोड़फोड़ भी कर दी गई। मारपीट में चार लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Weather Update UP: यूपी में लखनऊ समेत 36 से अधिक जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी, सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक न निकलें बाहर

    मामला कोतवाली तक पहुंच गया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। शादी सकुशल संपन्न होने के बाद दुल्हन को विदा कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया था। परंतु कार्रवाई के लिए कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।