Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: ओडिशा के कुख्यात गांजा तस्करों पर गैंग्सटर का शिकंजा, सप्लाई के लिए कोरियर का लेते थे सहारा

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:41 AM (IST)

    रोहनिया पुलिस ने 142 किलो गांजे के साथ पकड़े गए ओडिशा के दो तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है। ये अपराधी कोरियर के माध्यम से पूरे देश में गांजे की सप्लाई करते थे। पुलिस अब उनकी संपत्ति की जांच कर उसे जब्त करने की तैयारी में है क्योंकि उन्होंने गांजे की तस्करी से ही संपत्ति बनाई है।

    Hero Image
    कोरियर के जरिए देश भर में करते हैं गांजे की आपूर्ति, चंगुल में पहली बार फंसे। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। गांजा की खेप देश भर में करियर के जरिए पहुंचाने वाले ओडिशा के दो बदमाशों पर रोहनिया पुलिस ने गैंगस्टर का शिकंजा कसा है। दोनों आरोपित हाईवे पर एक जनवरी को भदवर अंडर पास के पास 142 किलो गांजा से भरी मालवाहक गाड़ी के साथ पकड़े गए थे। गांजा तस्करी में संलिप्त दोनों बदमाश सात माह से जेल में हैं, गैंगस्टर में निरुद्ध होने के बाद छूट पाना और जटिल हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करियर को ही पकड़ पाती थी पुलिस, पहली बार धराए

    ओडिशा के अकुली पोस्ट इंडस्ट्रीज सुनथारा निवासी राजकिशोर साहू और शीलू बहेरा पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े थे। दोनों ने पुलिस की पूछताछ में गांजा तस्करी के काले कारोबार में संलिप्तता की बात स्वीकारी, लेकिन कहा था कि करियर के जरिए ही गांजे की आपूर्ति कहीं भी सुनिश्चित कराते हैं।

    रोहनिया पुलिस ने पकड़ा तो सामान्य पूछताछ में ही टूट गए थे। पुलिस को बताया था कि गाड़ी में फल के कैरेट हैं, लखनऊ खरीदारी करने जा रहे।पुलिस उन्हें छोड़ भी देती लेकिन दोनों की घबराहट देख गहराई से जांच की तो पता चला कि कैविटी बनाकर गांजा छिपाया गया था।

    गांजा बेचकर बनाई गई संपत्ति होगी जब्त

    रोहनिया इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गैंग्सटर प्रकरण की जांच को ओडिशा जाएगी। वहां दोनों तस्करों के संपत्ति की जांच की जाएगी। अगर आय का ठोस ब्योरा नहीं दे पाए तो समझा जाएगा कि गांजा बेचकर ही संपत्ति बनाई गई है, जिसके जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

    पशु और मादक तस्करी पर अंकुश के लिए पुलिस का जीरो टालरेंस कार्रवाई जारी है। गैंगस्टर के इस मामले में खास है, कि दोनों तस्कर ओडिशा में बैठकर कहीं भी मादक पदार्थ की आपूर्ति करियर के जरिए सुनिश्चित कराते हैं। आदतन तस्करी करने के कारण गैंगस्टर लगा है, पुलिस अब जरायम से कमाई संपत्ति जब्त करेगी।

    -प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त।