UP News: काशी में अलग-अलग स्थानों पर चार शव बरामद, तीन की नहीं हुई शिनाख्त
वाराणसी में अलग-अलग जगहों पर चार शव पाए गए हैं जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में भीषण गर्मी को मौत का कारण माना जा रहा है। मृतकों में से एक रेलवे स्टेशन पर दूसरा एफसीआई गोदाम के पास तीसरा लोहता स्टेशन के पास और चौथा चेतगंज के एक पार्क में मिला।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। शहर में अलग-अलग स्थानों पर चार शव बरामद हुए। इलाकाई पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रचंड गर्मी को मौतों के पीछे की एक वजह समझा जा रहा है।हालांकि, असलियत तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आ सकेगी।
बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शनिवार शाम सात बजे 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है।
जीआरपी चौकी प्रभारी अशोक कुमार ओझा ने बताया कि प्लेटफार्म के दक्षिणी छोर पर एस्केलेटर के पास शव पड़ा था। मृतक के शरीर पर स्लेटी कलर का लोवर व सफेद टी शर्ट पड़ा था। दूसरा शव मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के एफसीआइ गोदाम के पास खड़ी डीसीएम के निकट गाजीपुर के ग्राम नियांव बिरनो थाना वाजिदपुर निवासी 38 वर्षीय मनोज कश्यप का बरामद हुआ।
तीसरा शव लोहता स्टेशन के पास एक 35 वर्षीय व्यक्ति का पड़ा मिला। विधिक कार्यवाही के दौरान शव के पास लोगों की भीड़ उमड़ी थी, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई। चौथा शव चेतगंज स्थिति लहुराबीर आजाद पार्क में अज्ञात 75 वर्षीय वृद्ध का पड़ा मिला। चौकी इंचार्ज अख्तर अली पहुंचे तो शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।