Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता को धमकाने के मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा वाराणसी कोर्ट में पेश

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2022 02:33 PM (IST)

    सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर जैतपुरा थाने में दर्ज केस में आगरा सेंट्रल जेल से ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय ...और पढ़ें

    ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र को गुरुवार को एसीजेएम पंचम उज्ज्वल उपाध्याय की कोर्ट में पेश किया गया।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर जैतपुरा थाने में दर्ज केस में आगरा सेंट्रल जेल से ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र को गुरुवार को एसीजेएम पंचम उज्ज्वल उपाध्याय की कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 16 अगस्त की तिथि तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही के गोपीगंज थाने में जैतपुरा की पीड़िता ने विजय मिश्र, उसके बेटे विष्णु मिश्र, नाती विकास मिश्र पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने 13 सितंबर 2021 को जैतपुरा थाने में भी मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि पूर्व विधायक के इशारे पर उनकी बेटी रीमा पांडेय, सीमा पांडेय व गरिमा तिवारी, भतीजा सतीश मिश्रा, मनीष मिश्रा, प्रकाश चंद मिश्रा, दामाद राज दूबे उर्फ पंकज, रतन मिश्रा उर्फ गुड्डू, मुकेश तिवारी और विमलधर दुबे सहित अज्ञात घर में घुस आए। इस दौरान आरोपितों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट के बाद जाने से मारने की धमकी दी। साथ ही सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमे का वापस लेने के लिए धमकाया।