Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिंग रोड समेत छह हाईवे पर कोहरे में रास्ता दिखाएगा फ्लेक्सिबल मीडियन मार्कर, बारिश और कोहरे में लंबी दूरी से मिलेगी अच्छी दृश्यता

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 10:45 AM (IST)

    वाराणसी के रिंग रोड समेत छह हाईवे पर फ्लेक्सिबल मीडियन मार्कर लगाए जाएंगे। यह मार्कर बारिश और कोहरे में भी लंबी दूरी से अच्छी दृश्यता प्रदान करेंगे, ज ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाराणसी-सुलतानपुर हाईवे पर बाबतपुरके निकट लगाया जा रहा फ्लेक्सिबल मीडियन मार्कर।    एनएचएआइ

    संग्राम सिंह, वाराणसी। प्रदेश के नेशनल हाईवे पर फ्लेक्सिबल मीडियन मार्कर (एफएमएम) लगाने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। रिंग रोड समेत बनारस परिक्षेत्र के करीब छह हाईवे पर यह प्रयोग पहली बार हो रहा है। यह उपकरण घने कोहरे में वाहनों को रास्ता दिखाने में मददगार सिद्ध होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की तरफ से सड़क सुरक्षा के लिए यह उपकरण लगाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह विशेष ट्रैफिक मार्कर है, जिसे सड़कों के मध्य विभाजन (मीडियन), रोड डिवाइडर या घुमावदार किनारों पर लगाया जा रहा है। देश के कुछ हाईवे पर इसे लगाया गया है लेकिन पूर्वांचल में करीब 250 किलोमीटर हाईवे पर इतनी भारी संख्या में उपकरण का प्रयोग यकीनन सड़क हादसों पर कमी लाएगा। कोई वाहन इससे टकराता है तो यह टूटता नहीं, बल्कि टक्कर के बाद अपनी मूल स्थिति में वापस आ जाता है।

    यह अत्यधिक मजबूत और लचीले प्लास्टिक से बना है, इनमें फ्लोरोसेंट पीले रंग की रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टाइप शीटिंग दोनों तरफ लगी होगी। न्यूनतम परावर्तक क्षेत्र 285 वर्ग मिलीमीटर है। बारिश और कोहरे में वाहनों की हेडलाइट से पड़ने वाले प्रकाश को वापस परावर्तित करने से लंबी दूरी से भी अच्छी दृश्यता होती है।

    16VNC_24_16122025_516

    रिंग रोड पर हरहुआ के पास फ्लेक्सिबल मीडियन मार्कर लगाते एनएचएआइ के कर्मचारी।- जागरण


     

    घनी आबादी, लेन विभाजक, सड़क का मध्य भाग, घुमाव और पुल, फ्लाईओवर, गोल चक्करों के किनारे और निर्माण कार्य क्षेत्र में यह लगाया जा रहा है। इसकी ऊंचाई सात इंच और चौड़ाई चार इंच है। घनी आबादी में यह उपकरण दो मीटर के अंतराल में लगाया जा रहा है, जबकि मध्य विभाजन क्षेत्र में 200 मीटर के अंतराल में लगेगा।

    यह भी पढ़ें- ...अब बीएलओ ढूंढ रहे 2003 की वोटर लिस्ट में मतदाताओं के पापा-मम्मी, दादा-दादी का नाम

    करीब 1.47 करोड़ की लागत से करीब एक लाख मार्कर लगाने का कार्य महीने के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। लखनऊ के डेस्कान इंफ्रास्ट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड को कार्यदायी एजेंसी नियुक्त किया गया है।

    कहां कितने एफएमएम लगाए जाएंगे

    नेशनल हाईवे  एफएमएम
    वाराणसी से सुलतानपुर 22,105
    बाबतपुर से हरहुआ 7,999
    वाराणसी से गाजीपुर 7,999
    वाराणसी से आजमगढ़  8,074
    वाराणसी से मीरजापुर 23,819
    वाराणसी रिंग रोड 26,752
    कुल योग 98,539

    बाहरी क्षेत्रों और घुमावदार स्थानों पर फोकस अधिक

    हाईवे के करीब 125 किलोमीटर बाहरी हिस्से में उपकरण लगाया जा रहा है। 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा वाराणसी से मीरजापुर हाईवे पर 19, सुलतानपुर पर 54, गाजीपुर पर 22 और वाराणसी से आजमगढ़ हाईवे पर 24 घुमावदार स्थानों पर यह उपकरण अधिक संख्या में लगाया जाएगा।