Varanasi News: नकली TATA नमक व घड़ी डिटर्जेंट बनाने की पकड़ी फैक्ट्री, टाटा कंपनी के अधिकारी की सूचना पर की गई कार्रवाई
वाराणसी में टाटा कंपनी के अधिकारी की सूचना पर लालपुर पांडेयपुर और कोतवाली पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ अलग स्थानों पर छापेमारी की व छापेमारी में नकली टाटा नमक एवं घड़ी डिटरजेंट बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ा है। यहा से भारी मात्रा में उत्पाद बरामद किया गया। है। बता दें कि कारोबारी गोलू सिंह ने लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र के सोएपुर में फैक्ट्री बना रखी थी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर और कोतवाली पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ अलग स्थानों पर छापेमारी कर नकली टाटा नमक और घड़ी डिटरजेंट बनाने का राजफाश करते हुए भारी मात्रा में उत्पाद बरामद किया है।
कारोबारी गोलू सिंह ने लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र के सोएपुर में फैक्ट्री बना रखी थी, जबकि कोतवाली क्षेत्र के विशेश्वरगंज में उत्पाद की बिक्री के लिए दुकान खाेल रखी थी। यह कार्रवाई टाटा कंपनी के अधिकारी की सूचना के बाद दोनों थानों की पुलिस अपने-अपने इलाके में की।
छापेमारी में ये सामान हुआ बरामद
पश्चिम बंगाल से आए टाटा कंपनी के अधिकारी मधुसुदन दोलुई ने नकली उत्पाद बनाने की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी और इसके बाद क्राइम ब्रांच के साथ लालपुर पांडेयपुर पुलिस शनिवार रात सोएपुर में गोलू सिंह के कारखाने में छापेमारी की तो नकली टाटा नमक 30 बोरी, घड़ी डिटरर्जेन्ट पाउडर 45 किलो, खाली रैपर, सीलिंग मशीन आदि बरामद हुआ।
फैक्ट्री में मौजूद गनेश प्रसाद नामक व्यक्ति मिला, जिसके सहयोग से बरामद उत्पाद को थाने पर लाया गया। कंपनी के विशेषज्ञों ने जांच के बाद बताया कि नकली नमक को डुप्लीकेट रैपर में पैकिंग की गई थी।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
आरोपित से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ रविवार को विशेश्वरगंज स्थित दुकान पर छापेमारी की कर नकली उत्पादों की बरामदगी की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कॉपी राइट का केस दर्ज जांच की जा रही है। गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।