Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: काशी विश्वनाथ के 2 किमी रेंज में मीट की दुकान मामले में निगम से राहत, इन शर्तों के साथ शॉप खोलने की मोहलत

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 11:45 PM (IST)

    दो मार्च से बेनियाबाग व नई सड़क क्षेत्र की तमाम मांस की बंद चल रही है। इधर मुस्लिमों का रमजान शुरू हो गया है। इसे देखते हुए कोनिया वार्ड पार्षद अमरदेव ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के दो किलोमीटर की परिधि में मांस की दुकान खोलने के मामले में निगम से राहत

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। रमजान के माह को देखते हुए नगर निगम ने नई सड़क व बेनियाबाग क्षेत्र में मीट की दुकानों को राहत दे दी है। वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के दो किलोमीटर की परिधि में भी रमजान तक मांस की दुकानें खोल सकते हैं। हालांकि उन्हें हरा पर्दा लगाना अनिवार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल नगर निगम ने हरिद्वार, अयोध्या व मथुरा के तर्ज पर बनारस में भी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के दो किलोमीटर की परिधि में मांस की दुकानें प्रतिबंधित कर दी है। इस क्रम में एक व दो मार्च को निगम ने बेनियाबाग व नई सड़क क्षेत्र में मांस की 42 दुकानें बंद कराई थी।

    दो मार्च से बेनियाबाग व नई सड़क क्षेत्र की तमाम मांस की बंद चल रही है। इधर मुस्लिमों का रमजान शुरू हो गया है। इसे देखते हुए कोनिया वार्ड पार्षद अमरदेव यादव के नेतृत्व में शनिवार को नई सड़क व बेनियाबाग क्षेत्र में मीट व्यवसायी निगम कार्यालय में महापौर अशोक कुमार तिवारी से मुलाकात की।

    उन्हाेंने कहा कि इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है। अप्रैल में ईद है। ऐसे में तत्काल मीट की दुकानों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना आसान नहीं हैं। उन्होंने इसके लिए महापौर से एक-डेढ़ माह की मोहलत मांगी। महापौर ने मीट व्यवसायियों को रमजान तक सशर्त दुकाने लगाने की अनुमति दे दी। शर्त यह है कि वह हरा कपड़ा लगाकर मांस बेचेंगे।

    यह भी पढ़ें-

    Rangbhari Ekadashi: मां पार्वती के गौना की तैयारियां शुरू, 19 को ससुराल पहुंचेंगे बाबा विश्वनाथ; फिर इस दिन मनेगी रंगभरी एकादशी

    Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर के 2 किमी रेंज को लेकर फैसला, मीट की दुकानों को कराया गया बंद