Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में विद्युत करंट प्रवाहित होने से यात्रियों के बीच हड़कंप

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jun 2019 12:57 PM (IST)

    रविवार को पटना-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में उस समय यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया जब यात्रियों को ट्रेन की एक बोगी में विद्युत करंट प्रवाहित होने की सूचना मिली।

    पटना-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में विद्युत करंट प्रवाहित होने से यात्रियों के बीच हड़कंप

    गाजीपुर, जेएनएन। बारा में दानापुर-पीडीडीयू रेल खंड के बारा कलां हाल्ट पर रविवार को पटना-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में उस समय यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया जब यात्रियों को ट्रेन की एक बोगी में विद्युत करंट प्रवाहित होने की सूचना मिली। बारा कलां हाल्ट पर रविवार की सुबह 63233 पटना-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन जैसे ही रुकी अचानक एक बोगी में करंट प्रवाहित होने की अफवाह से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच यात्रियों में भगदड़ भी मच गई और यात्री ट्रेन की बोगी से कूद कर भागने लगे। इससे ट्रेन बारा कलां हाल्ट पर 15 मिनट तक खड़ी रही। हालांकि किसी तरह का कोई हादसा इस दाैरान नहीं हुआ। करीब 15 मिनट ट्रेन रुकने के बाद गहमर स्टेशन के लिए रवाना हुई। इस संबंध में दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि इस तरह की कंट्रोल को कोई सूचना नहीं मिली है। जानकारी प्राप्त की जा रही है, अगर ट्रेन की बोगी में करंट प्रवाहित होने की बात सही होगी तो जांच किया जाएगा। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप