Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं 50% कम करने का लक्ष्य, मंत्री दयाशंकर सिंह ने वाराणसी में की घोषणा

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Wed, 31 Dec 2025 11:51 AM (IST)

    परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने मार्ग दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग 1 जनवरी 2026 से 'सड़ ...और पढ़ें

    Hero Image

    सनबीम वरुणा में दैनिक जागरण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोलते परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह l जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने देश और प्रदेश में मार्ग दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे नियंत्रित करने के लिए नागरिक चेतना के निर्माण पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि सड़क यातायात के प्रति सामाजिक जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग एक जनवरी 2026 से सड़क सुरक्षा माह शुरू करने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया क‍ि हमारा प्रयास होगा कि शहर से लेकर गांव तक सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए। वह मंगलवार को वाराणसी के सनबीम वरुणा स्कूल सभागार में दैनिक जागरण द्वारा सड़क सुरक्षा के निमित्त आयोजित जनसंवाद ‘यातायात के रोड़े कैसे तोड़ें’ को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

    परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाने का सरकार का संकल्प स्पष्ट करते हुए कहा कि कोरोना काल में जितनी मौतें बीमारी से हुईं उससे अधिक मौतें हर साल सड़क दुर्घटना में केवल उत्तर प्रदेश में होती हैं। ऐसी स्थिति यातायात नियमों की अवहेलना के कारण पैदा होती हैं। 70 फीसद दुर्घटनाएं मानवीय लापरवाही के कारण होती हैं। सड़क दुर्घटनाओं में 98 फीसद मौतें 18 से 40 वर्ष आयु के युवा चालकों की होती हैं। ऐसी दुर्घटनाएं न हों इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग व पुलिस की ओर से प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यह प्रयास सौ फीसद सफल तभी होगा जब इसमें समाज की भागीदारी बढ़ेगी।

    कहा क‍ि हमारी सरकार का संकल्प है कि छोटे-छोटे प्रयास करके सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 50 फीसद तक की कमी लाई जाए। इसके निमित्त लिए परिवहन विभाग ने विशेष पद सृजित किया है। 75 एआरटीओ सुरक्षा की भर्ती की जाएगी। इनमें से 36 जल्द ही विभाग से जुड़ेंगे। छह सौ सिपाहियों की भी भर्ती होगी। 352 मोटर ह्वीकल इंस्पेक्टरों की तैनाती तहसील स्तर पर करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण ने जिस तरह यातायात नियमों के पालन के लिए बच्चों से भावपूर्ण पत्र सगे- संबंधियों के लिए लिखवाया, इसका अनुकरण करते हुए परिवहन विभाग पुलिस व अन्य के साथ मिलकर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच जागरुकता अभियान चलाएगा।

    उन्होंने लोगों से अपील की कि यातायात नियमों के पालन में काशी को माडल बनाएं। जनसंवाद को शहर दक्षिणी विधायक पूर्व मंत्री नीलकंठ तिवारी, वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, उप परिवहन आयुक्त भीमसेन सिंह, आरटीओ मनोज वर्मा, सनबीम वरुणा की प्रधानाचार्य अनुपमा मिश्रा ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता महापौर अशोक तिवारी ने की। अतिथियों का स्वागत दैनिक जागरण वाराणसी के संपादक संजय मिश्र ने किया।