Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake In UP: यूपी के इस जिले में लगे भूकंप के झटके, 3.9 रही तीव्रता

    Updated: Mon, 03 Jun 2024 08:09 AM (IST)

    Earthquake In UP सोनभद्र में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार को दोपहर 3.49 बजे आए भूकंप की तीव्रता 3.9 रही। भूकंप का केंद्र बिंदु चुर ...और पढ़ें

    Hero Image
    सोनभद्र में भूकंप के झटके, 3.9 रही तीव्रता

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। सोनभद्र में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार को दोपहर 3.49 बजे आए भूकंप की तीव्रता 3.9 रही। भूकंप का केंद्र बिंदु चुर्क और मारकुंडी के मध्य धरती की सतह से दस किलोमीटर नीचे था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला आपदा विशेषज्ञ पवन शुक्ला ने बताया कि भूकंप के कारण जिले में जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है। सोनभद्र भूकंप के लिहाज से सुरक्षित जोन में है। भूकंप के न तो झटके महसूस हुए और न किसी प्रकार की क्षति की सूचना है।

    बीएचयू के भू-भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि सोनभद्र में भूकंप आया था, इसकी रिपोर्ट पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय को भेजी गई है। भूकंप पर विज्ञानी अध्ययन करेंगे, इसके बाद ही प्रकरण में कुछ कहा जा सकता है।

    इसे भी पढ़ें: UPPCL: यूपी के इस जिले में आज रात से बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, इस कारण किया जाएगा शटडाउन

    इसे भी पढ़ें: दिल्ली से लौट रही Vande Bharat Express के प्रीमियर क्लास का एसी फेल, यात्रियों के छूटे पसीने