Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    E-Shram: स्विगी, अमेजन, जोमैटो, ओला कर्मी भी ले सकेंगे योजनाओं का लाभ, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार लाया सुनहरा अवसर

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 02:05 PM (IST)

    श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार युवाओं के लिए नया अवसर लेकर आया है। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को अब श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इसमें स्विगी अमेजन जोमेटो ओला कंटेंट मीडिया सर्विस में यूट्यूब फेसबुक गूगल मिंत्रा कर्मी आदि भी शामिल हैं। पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर आधार कार्ड पैन कार्ड एग्रीगेटर आदि की आवश्यकता होगी।

    Hero Image
    श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित हो रही है। उनके लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल संचालित है। इसमें असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे वे श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं जिनकी आयु 16-59 वर्ष के बीच है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें प्रवासी कामगार, गिग कामगार- प्लेटफार्म कामगार, फेरीवालों, घरेलू कामगार, कृषि कामगार, रिक्शा चालक शामिल है। खास बात है कि श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ अब जोमेटो, स्वीगी, अमेजन, ओला, कंटेंट मीडिया सर्विस में यूट्यूब, फेसबुक, गूगल, मिंत्रा कर्मी आदि भी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

    उप श्रमायुक्त धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म वर्कर्स /गिग वर्कर्स - किसी आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से कार्यशील श्रमिक, जिसके अनुबंध की गई शर्तों के अधीन पारिश्रमिक प्राप्त होता है किंतु उन वर्कर्स और उनके नियोक्ता में कर्मचारी सेवायोजक का कोई पारंपरिक संबंध नहीं होता है। यह वर्कर मात्र डिजिटल माध्यम से जुड़े होते हैं।

    इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी 2.70 लाख दुग्ध उत्पादकों को देंगे बड़ी सौगात, ट्रांसफर करेंगे 106 करोड़ का बोनस

    इस श्रेणी के श्रमिकों को प्लेटफार्म वर्कर्स /गिग वर्कर्स कहते हैं तथा इनके आनलाइन /ऐप के माध्यम से जुड़े नियोक्ताओं को एग्रीगेटर्स कहते हैं। सेवा के आधार पर एग्रीगेटर्स की श्रेणी और एग्रीगेटर्स के नाम निम्न तालिका में अंकित हैं। विभिन्न सेवाएं प्रदान करने वाले आनलाइन एप के लिए काम करने वाले वर्कर्स को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने के लिए उनका ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने का आदेश दिया गया है। जिसके माध्यम से उन्हें श्रम विभाग की श्रमिकों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

    यहां से कर सकते है पंजीकरण। जागरण


    उप श्रमायुक्त ने बताया कि आनलाइन विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराने वाले ओला, उबर, जोमेटो, स्वीगी, ब्लू डार्ट, अमेजन, फ्लिपकार्ट, यू ट्यूब, फेसबुक जैसे तमाम आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से कार्यशील श्रमिक (वर्कर्स) जिन्हें अनुबंध की शर्तों के अधीन पारिश्रमिक प्राप्त होता है। लेकिन उनका अपने नियोक्ता के साथ कर्मचारी और सेवायोजक जैसा संबंध नहीं होता है। ये केवल डिजिटल माध्यम से एक दूसरे से जुड़े होते हैं।

    इन्हें प्लेटफार्म वर्कर्स या गिग वर्कर्स कहते हैं। आनलाइन एप से जुड़े नियोक्ता को एग्रीगेटर्स कहा जाता है। बताया कि श्रम विभाग की योजनाओं को लाभ अब राइड, शेयरिंग, फूड एंड लाजिस्टिक डिलीवरी, ई-मार्केटिंग प्लेस, फ्रोफेशनल, हेल्थकेयर, ट्रैवर्ल्स एंड हास्पिटेलिटी, कंटेंड मीडिया सर्विस से जुड़े कर्मचारी भी ले सकेंगे।

    इस पोर्टल पर कराएं पंजीयन : https://register.eshram.gov.in/#/user/platform-worker-registration

    पंजीयन के लिए ये दस्तावेज आवश्यक : ई- श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एग्रीगेटर आदि की आवश्यकता होती है।

    इसे भी पढ़ें- यूपी में बेसिक शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, दो प्रिंसिपल समेत छह टीचरों को किया निलंबित

    इन प्रमुख योजनाओं का ले सकेंगे लाभ :

    मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, निर्माण कामगर मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, गंभीर बीमार सहायता योजना सहित अन्य योजनाओं का ला ले सकेंगे।