संवाद सहयोगी, वाराणसी। Kashi Darshan: एक जनवरी से प्रस्तावित नई इलेक्ट्रिक बस सेवा काशी दर्शन का मसौदा तैयार हो गया है। दार्शनिक स्थलों का रूट और किराया विभागीय स्तर पर तय हो गई है। सिर्फ सिटी बस ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के चेयरमैन की स्वीकृति का इंतजार है।
नई इलेक्ट्रिक बस से पूरे दिन भ्रमण कार्यक्रम का किराया 525 रुपये प्रति यात्री तय किया गया है। शुरुआत में दर्शनार्थियों को किराए में 20 प्रतिशत छूट देने की योजना है जिसके बाद उन्हें महज 420 रुपये किराया देना होगा। इलेक्ट्रिक बस काशी दर्शन सेवा सुबह नौ बजे कैंट स्टेशन से दर्शनार्थियों को लेकर चलेगी।
ये है रूट
संकट मोचन, दुर्गाकुंड, तुलसी मानस मंदिर में आधे घंटे दर्शन-पूजन के बाद दर्शनार्थियों को लेकर सारनाथ पहुंचेगी। यहां डेढ़ घंटे तक ठहराव होगा। इस बीच वे बौद्ध मंदिर, संग्रहालय, धमेख स्तूप समेत अन्य मंदिरों में दर्शन करेंगे। इसके बाद दर्शनार्थी स्वर्वेद मंदिर और नमो घाट जाएंगे। काल भैरव मंदिर में दर्शन के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास उन्हें को छोड़ दिया जाएगा। यहां से गंगा आरती में शामिल हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।