Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई इलेक्ट्रिक बस सेवा 'काशी दर्शन' का मसौदा तैयार, अंतिम स्वीकृति मिलने का इंतजार; अब 420 रुपये में ही घूम सकेंगे काशी

    Updated: Sat, 30 Dec 2023 10:00 AM (IST)

    Kashi Darshan एक जनवरी से प्रस्तावित नई इलेक्ट्रिक बस सेवा काशी दर्शन का मसौदा तैयार हो गया है। नई इलेक्ट्रिक बस से पूरे दिन भ्रमण कार्यक्रम का किराया 525 रुपये प्रति यात्री तय किया गया है। शुरुआत में दर्शनार्थियों को किराए में 20 प्रतिशत छूट देने की योजना है जिसके बाद उन्हें महज 420 रुपये किराया देना होगा। यह सेवा सुबह नौ बजे कैंट स्टेशन से दर्शनार्थियों को लेकर चलेगी।

    Hero Image
    नई इलेक्ट्रिक बस सेवा काशी दर्शन का मसौदा तैयार

    संवाद सहयोगी, वाराणसी। Kashi Darshan: एक जनवरी से प्रस्तावित नई इलेक्ट्रिक बस सेवा काशी दर्शन का मसौदा तैयार हो गया है। दार्शनिक स्थलों का रूट और किराया विभागीय स्तर पर तय हो गई है। सिर्फ सिटी बस ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के चेयरमैन की स्वीकृति का इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई इलेक्ट्रिक बस से पूरे दिन भ्रमण कार्यक्रम का किराया 525 रुपये प्रति यात्री तय किया गया है। शुरुआत में दर्शनार्थियों को किराए में 20 प्रतिशत छूट देने की योजना है जिसके बाद उन्हें महज 420 रुपये किराया देना होगा। इलेक्ट्रिक बस काशी दर्शन सेवा सुबह नौ बजे कैंट स्टेशन से दर्शनार्थियों को लेकर चलेगी।

    ये है रूट

    संकट मोचन, दुर्गाकुंड, तुलसी मानस मंदिर में आधे घंटे दर्शन-पूजन के बाद दर्शनार्थियों को लेकर सारनाथ पहुंचेगी। यहां डेढ़ घंटे तक ठहराव होगा। इस बीच वे बौद्ध मंदिर, संग्रहालय, धमेख स्तूप समेत अन्य मंदिरों में दर्शन करेंगे। इसके बाद दर्शनार्थी स्वर्वेद मंदिर और नमो घाट जाएंगे। काल भैरव मंदिर में दर्शन के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास उन्हें को छोड़ दिया जाएगा। यहां से गंगा आरती में शामिल हो सकते हैं।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    यह भी पढ़ें:

    मकर संक्रांति से पहले सात घाटों पर लगेंगे फ्लोटिंग जेट्टी चेंजिंग रूम, स्मार्ट सिटी बोर्ड की 30वीं बैठक में दिए गए निर्देश

    Varanasi News: सड़कों के चौड़ीकरण से सरपट दौड़ेंगे वाहन, काशी दर्शन को जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें; बदलेगी शहर की तस्वीर