Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanteras 2024: श्रीसमृद्धि वर्षा से झूमा धनतेरस का बाजार, कारोबार तीन हजार करोड़ पार

    अक्टूबर की शुरूआत नवरात्र से हुई थी। इसके बाद करवाचौथ धनतेरस-दिवाली की खरीदारी शुरू हो गई। त्योहारी कारोबार में खूब धन बरसा। सबसे अधिक ज्वेलरी आटोमोबाइल इलेक्ट्रानिक्स आइटम बर्तन फर्नीचर बेड-चादर मिठाई पटाखे झालर मोमबत्ती व अन्य सजावट की सामग्री की बिक्री खूब हुई। अभी दीप ज्योति के मुख्य पर्व 31 अक्टूबर को दीपावली तक बाजार गुलजार रहेगा। इसके तुरंत बाद भैया दूज व डाला छठ भी है।

    By Mukesh Chandra Srivastava Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 30 Oct 2024 10:53 AM (IST)
    Hero Image
    लंका क्षेत्र में बर्तन की खरीदारी करते लोग । जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। कोरोना काल के बाद बाजार अब पूरी तरह उबर चुका है। धनतेरस पर मंगलवार को काशी का बाजार झूम उठा। धनतेरस पर खरीद से धन-धान्य में वृद्धि की मान्यता के चलते इस शुभ मुहूर्त पर हर किसी ने कुछ न कुछ खरीदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्वेलरी, बर्तन के शोरूम समेत दुकानों पर सुबह से ही लोग उमड़ना शुरू हुए तो शाम को बाजारों व दुकानों में पैर रखने तक की जगह न बची। झाड़ू से लेकर हीरा तक की बिक्री हुई। त्योहार पर लगभग तीन हजार करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है। इस पूरे माह बाजार में रौनक बरकरार रही।

    ट्रूसो शोरूम में धनतेरस की खरदारी करते हुए ग्राहक। जागरण


    सोने-चांदी के सिक्कों सहित तुर्की ओरिजन ज्वेलरी की धूम

    वाराणसी सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के अनुसार ग्राहक इस बार सोने-चांदी के साथ ही हीरे के आभूषण भी खूब खरीदे। किसना ब्रांड के साथ लाइट वेट में तुर्की ओरिजन की बिक्री हुई। चांदी के सिक्कों में विक्टोरिया, किंग के साथ लक्ष्मी-गणेश, रामलला, राधे-कृष्ण अंकित सिक्कों का अधिक क्रेज रहा। 60 हजार रुपये में सोना युक्त हीरे का हार उपलब्ध रहा। 50 ग्राम के वेट में सोने के शादी का पूरा सेट बिका। इसमें हार, कंगन, नथिया, मांगटीका शामिल रहे।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के बाजार में नए पटाखे, बच्चों के लिए बटरफ्लाई और बड़ों के लिए 100 सेमी फुलझड़ी

    धनतेरस पर शादियों की भी खरीदारी, चांदी के बर्तन भी बिके

    नारायण दास सर्राफ एंड संस ज्वेलर्स अधिष्ठाता अमित अग्रवाल ने बताया कि श्रीसमृद्धि के त्योहार धनतेरस पर ग्राहकों का रूझान बेहतर रहा। लोगों ने निवेश व जरूरत अनुसार जेवर की जमकर खरीदारी की। आने वाली शादियों के लिए भी बुकिंग व गहनों की खरीदारी की गई। इसके अलावा सोने-चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तन भी लोगों ने खरीदे। चेतमणि जेम्स एंड ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक गुंजन अग्रवाल ने बताया कि इस बार अन्य सिक्कों के साथ ही रामलला अंकित सोने-चांदी के सिक्के भी खूब बिके। लग्न की भी लोगों ने खरीदारी की।

    सोने का भाव

    81,900- रुपये प्रति 10 ग्राम रहा 24 कैरेट 

    चांदी का भाव

    99,400- रुपये प्रति किलो रहा 

    चांदी के पुराने सिक्के का भाव - 1,300 रुपये 

    चांदी के नए सिक्के का भाव- 1,000

    महमूरगंज स्थित एजीआर शो रूम में कार लेने के लिए इंतजार करते लोग।


    बिक गए 5000 वाहन, नेग देकर शादी-विवाह के लिए बुकिंग :

    - वाराणसी आटो मोबाइल डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष यूआर सिंह ने बताया कि इस साल धनतेरस पर लगभग पांच हजार वाहन बिक गए। इसमें चार हजार से अधिक दोपहिया, लगभग 800 चार पहिया व लगभग 150 से अधिक तीन पहिया शामिल हैं।

    इसे भी पढ़ें-दीवाली-छठ पूजा में घर आने के लिए नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, यहां खाली चल रहीं पूजा स्पेशल; जल्‍दी करें बुक

    इनको मिलाकर शहर व आउटर में लगभग 200 करोड़ के कारोबार का अनुमान लगाया गया है। लोगों ने शादी-विवाह के लिए नेग देकर बुकिंग भी कराई। नवरात्र भी इस साल शानादार बाजार रहा।

    चेतमणि चोराहे पर नारायण दास सरार्फ में साेना की खरीदारी करते लोग । जागरण


    इलेक्ट्रानिक्स व फर्निचर बाजार में भी रही धूम :

    इलेक्ट्रानिक्स डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि धनतेरस पर लगभग 100 करोड़ का इलेक्ट्रानिक्स बाजार हुआ है। काशिका इंटरप्राइजेज के निदेशक अजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस साल उम्मीद से बेहतर बाजार की स्थिति रही। सबसे अधिक एलईडी टीवी व वाशिंग मशीन की बिक्री हुई। आरआर एजेंसी लहरतारा के निदेशक मयंक अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस पर लोगों ने सोफा, बेड, डाइनिंग टेबल आदि फर्निचर की खूब खरीदारी की।

    सेक्टर अनुसार कारोबार का अनुमान

    सेक्टर कारोबार
    सराफा 700 करोड़
    आटो मोबाइल 200 करोड़ 
    मिठाई 200 करोड़ 
    रियल एस्टेट 400 करोड़ 
    झाड़ू 5 करोड़ 
    बर्तन 40 करोड़ 
    बेडशिट 50 करोड़
    फर्निचर 70 करोड़
    मूर्ति 7 करोड़ 
    पूजन सामग्री 10 करोड़
    ड्राईफ्रूट 30 करोड़
    आर्टिफिशियल ज्वेलरी  05 करोड़
    कृषि यंत्र 25 करोड़
    पेंट आदि 30 करोड़
    इलेक्ट्रानिक्स 250 करोड़
    गिफ्ट 10 करोड़
    झालर आदि 30 करोड़
    अन्‍य 100 करोड़