Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2024: गोरखपुर के बाजार में नए पटाखे, बच्चों के लिए बटरफ्लाई और बड़ों के लिए 100 सेमी फुलझड़ी

    दीवाली के लिए गोरखपुर के बाजार में नए पटाखे आ गए हैं। बच्चों के लिए बटरफ्लाई पटाखा जो जलने पर तितली की तरह उड़ता है। बड़ों के लिए 100 सेमी फुलझड़ी जो आधा घंटा तक जलती है। इसके अलावा एक 10 60 240 और 1000 शॉट के पटाखे भी हैं। सावधानी के साथ पटाखे जलाएं और दिवाली का त्योहार मनाएं।

    By Jitendra Pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 30 Oct 2024 09:04 AM (IST)
    Hero Image
    धनतेरस पर कचहरी क्लब में लगी पटाखा की दुकान। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। टाउनहाल समेत शहर के 14 स्थानों पर पटाखे की दुकानें सज चुकी है। इस बार नए पटाखे में बच्चों के लिए बटर फ्लाई। इसे जलाने पर यह तितली की तरह कुछ देरी तक ऊपर उड़ेगा। 300 रुपये में 10 पीस का डिब्बा करीब-करीब हर दुकान पर उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों और बड़ों के लिए 100 सीएम फुलझड़ी, एक बार जलाने पर यह आधा घंटा तक लाइट देता रहेगा। यह दुकानों पर 1500 रुपये डिब्बा बिक रहा है। हालांकि इस बार घंटो फूटने वाला पांच और 10 हजार दाना वाला पटाखा नाम मात्र का है। राघवेंद्र, बुढ़ऊ चाचा, बादशाह समेत अन्य दुकानदारों का कहना है कि जिनके पास पहले का बचा है। वहीं बेच रहे हैं।

    क्रेडलीन अनारा, यह अनार बम से अलग है। जलाने पर यह फुटेगा तो नहीं लेकिन जब तक जलेगा, तब तक चट चट की आवाज आएगी। यह 800 रुपये डिब्बा बिक रहा है। 250 में 10 पीस वाला अनार बम भी मौजूद है। जिसे जलाने के बाद अंत में बम की तरह फुटेगा। लोगों को सावधानी पूर्वक इसे जलाना होगा।

    बाजारों में उमड़ी भीड़।- जागरण


    इसके अलावा एक, 10, 60, 240 और 1000 शाट का पटाखा भी लोगों को आकर्षित कर रहा है। इसे सिर्फ एक बार ही जलाना होगा। इसके बाद यह बारी-बारी से ऊपर जाकर फूटेगा। विवाह समेत अन्य कार्यक्रमों में भी इसका प्रयोग होता है।

    एक और नया पटाखा इस बार दुकानों पर बिक रहा है चार शाट घीर्री। यह जलने के बाद ऊपर जाएगा और तीन से चार बार गोल-गोल घूमकर फूटेगा। इन पटाखों के अलावा छुरछुरी, राकेट, पोप, सांप समेत अन्य पटाखे भी दुकानों पर बिक रहे हैं। पाबंदी के बाद भी तेज आवाज करने वाला ऊन बम समेत अन्य छोटे से लेकर बड़े साइज में दुकानों पर बिक रहे है।

    इसे भी पढ़ें-दीवाली-छठ पूजा में घर आने के लिए नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, यहां खाली चल रहीं पूजा स्पेशल; जल्‍दी करें बुक

    धनतेरस के अवसर पर खरीदारी करते ग्राहक। जागरण


    430 दुकानों को मिला लाइसेंस, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

    प्रशासन की तरफ से इस बार 430 दुकानदारों को अस्थायी लाइसेंस दिया गया है। मंगलवार को सभी ने एलाट नंबर के आधार पर दुकानें लगाकर पटाखों की बिक्री शुरु कर दी है। वहीं अग्निशमन अधिकारी शांतनु यादव ने सभी जगहों का निरीक्षण किया।

    इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले दुकानदारों को चेतावनी के साथ अग्निशमन यंत्र लगाने और कपड़ों को हटाने का निर्देश दिया। इस दौरान दुकानों के सामने रखे ड्रम में पानी नहीं होने पर अग्निशमन की गाड़ी से उसमें पानी भरवाया गया।

    पूर्व की तरह इस बार भी कचहरी क्लब, डीवी इंटर कालेज, राजकीय पालीटेक्निक असुरन, नीना थाना इंटर कालेज खोराबार, राजकीय पुल्ड आवास बरगदवां, जनता इंटर कालेज चरगांवा, लक्ष्मी शंकर खरे पार्क सुरजकुंड, दयानंद इंटर कालेज, चंपा देवी पार्क, डीएवी डिग्री कालेज, राजकीय जुबिली इंटर कालेज, महंत दिग्विजय पार्क, सेंट्रड्यूज इंटर कालेज शास्त्री चौक, प्रिंसेस लान पादरी बाजार परिसर में अस्थायी पटाखे की दुकान लगी है।

    पटाखे की सजी दुकान। जागरण


    इन सभी जगहों पर अग्निशमन विभाग की छोटे-बड़े 14 वाहन खड़े कर दिए गए है। इसके साथ ही बड़े वाहनों के साथ अग्निशम विभाग के चार कर्मचारी और छोटे वाहनों के साथ दो कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

    ये सभी कर्मचारी और वाहन 31 अक्टूबर की देर रात तक तैनात रहेंगे। इसके अलावा अग्निशमन यंत्र से लैश तीन बुलेट दस्ता भ्रमणशील रहा। वहीं घंटाघर चौराहे पर अलग से एक अग्निशमन का वाहन और कर्मचारी तैनात रहेंगे। अग्निशमन अधिकारी शांतनु यादव ने बताया कि निश्चित स्थानों पर लगी पटाखों की दुकान का निरीक्षण किया गया है। जहां नियम की अनदेखी की गई थी। उसे सही कराया गया है।

    पटाखे की सजी दुकान। जागरण


    इसे भी पढ़ें-दीपावली के बाद बढ़ जाएगी सुबह-शाम की सर्दी, IMD ने जारी किया अलर्ट

    आगजनी की घटना पर यहां करें फोन

    अग्निशमन विभाग ने आगजनी की घटना पर तत्काल सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम बना दिया है। इसके साथ ही यहां पर टोल फ्री नंबर के साथ मोबाइल नंबर भी चालू करा दिया गया है। अग्निशमन अधिकारी शांतनु यादव ने बताया कि आगजनी की घटना पर कोई भी कंट्रोल रूम के नंबर - 101, 112, 2333333 और मोबाइल नंबर 9454418790 पर फोन कर सकते हैं।