Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी के पहड़िया में डेंगू का मिला मरीज, आसपास के 45 घरों की जांच के लिए भेजी डीएमओ ने टीम

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 09:27 PM (IST)

    बारिश के चारों तरफ गंदगी फैली है। इस कारण बुधवार को एक बार फिर पहड़िया में डेंगू का मरीज सामने आया है। मरीज को छह दिन से लगातार बुखार आ रहा था। पंडित दीनदयाल अस्पातल में रैपिड किट से जांच के बाद एलाइजा जांच कराई तो डेंगू पाजिटिव पाया गया।

    Hero Image
    बुधवार को एक बार फिर पहड़िया में डेंगू का मरीज सामने आया है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : बारिश के चारों तरफ गंदगी फैली है। इस कारण बुधवार को एक बार फिर पहड़िया में डेंगू का मरीज सामने आया है। मरीज को छह दिन से लगातार बुखार आ रहा था। पंडित दीनदयाल अस्पातल में रैपिड किट से जांच के बाद एलाइजा जांच कराई तो डेंगू पाजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने आसपास के इलाकों में लार्वारोधी छिड़काव के साथ ही 45 घरों से जांच के लिए सैंपल लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसात और बाढ़ का पानी खाली प्लाटों में डेंगू का लार्वा पाया जा रहा है। ऐसे में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता बढ़ गई है। यही वजह की अब आए दिन डेंगू के मरीज मिल रहे है। जिले में करीब 15 संदिग्ध मरीज अलग-अलग अस्पतालों में उपचार करा रहे है।

    सीएमएस डा. आरके सिंह ने बताया कि मरीज डेंगू रिपोर्ट आते ही डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया। साथ ही इसकी जानकारी सीएमओ दफ्तर को दे दी गई है। जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद्र पांडेय ने बताया कि जागरूकता के लिए पर्चे बांटे जा रहे हैं। नालियों में दवाओं का छिड़काव व फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराई जा रही है।

    डेंगू से इस तरह करें बचाव

    डेंगू से बचाव के लिए आपको मच्छरों से बचाव करना होगा। बरसात का पानी खाली बर्तनों या गमलों में इकट्ठा न होने दें, कूलर का पानी समय-समय पर बदलते रहें। मच्छरों से बचने के लिए मॉस्किटो रेपेलेंट क्रीम या लोशन लगाएं, रात के समय मच्छरदानी लगाकर सोना चाहिए।

    इसके अलावा बुखार का कोई भी लक्षण दिखाई देने पर डाक्टर से सलाह लेकर तुरंत ब्लड टेस्ट कराना चाहिए। अगर आप शुरुआती स्टेज पर इसका इलाज शुरू कर देंगे, तो आप करीब एक सप्ताह में डेंगू से रिकवर हो सकते हैं। प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए हेल्दी डाइट लेना भी जरूरी होता है।