बीएचयू कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन, CCTV लगवाने व पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्णय; नए सिरे से बनेगी कार्ययोजना
BHU Campus Case बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में आए दिन मारपीट छेड़खानी व धरना प्रदर्शन की घटनाएं होती रहती हैं। इस तरह की गतिविधियों को देखते हु ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी। BHU Campus Case: बीएचयू परिसर में अब इंट्रीग्रेटेड कमांड सेंटर बनेगा, इससे परिसर के हर हिस्से की निगरानी की जाएगी। इस सेंटर से आइआइटी बीएचयू कैंपस को भी जोड़ा जाएगा। आइआइटी छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना के बाद बीएचयू के प्राक्टोरियल बोर्ड सदस्यों की बैठक बुलाई गई। सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई।
विश्वविद्यालय परिसर में भी आए दिन मारपीट, छेड़खानी व धरना प्रदर्शन की घटनाएं होती रहती हैं। इस तरह की गतिविधियों को देखते हुए ही सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन शुरू हुआ। सीसीटीवी कैमरा लगवाने और पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
परिसर में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती वाली जगह पर निगरानी बढ़ाई जाएगी। विशेषकर छात्राओं के हास्टल और संवेदनशील जगहों पर रात के समय में पेट्रोलिंग में ज्यादा सतर्कता बरती जाएगी। सिगरा के कमांड सेंटर की तर्ज पर परिसर में सेंटर स्थापित करने के उद्देश्य से नए सिरे से योजना बनाई जाएगी।
कुलपति का पुतला फूंकने की कोशिश
बीएचयू को विभाजित करने और आइआइटी तथा बीएचयू के बीच दीवार खड़ी करने की प्रक्रिया के खिलाफ एनएसयूआइ ने छात्रसंघ भवन पर बीएचयू के कुलपति का पुतला फूंकने का प्रयास किया।
छात्रों ने कहा कि छेड़खानी की पीड़िता को न्याय देने के जगह प्रशासन में बड़े पदों पर बैठे कुछ लोगों ने अपना स्वार्थ साधने और अपनी विफलता पर पर्दा डालने के लिए दीवार खड़ी कर महामना के पुण्यभूमि के विभाजन की साजिश रची है और इसे बीएचयू कभी स्वीकार नहीं करेगा। करीब एक घंटे सड़क जाम किया गया। डिप्टी चीफ प्राक्टर को मांगपत्र दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।