Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंट स्टेशन पर हादसे का शिकार होने से बची दादर एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Sep 2018 09:40 AM (IST)

    कैंट रेलवे स्टेशन आ रही 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलकदादर एक्सप्रेस शनिवार को बड़ा हादसा होने से बच गई।

    कैंट स्टेशन पर हादसे का शिकार होने से बची दादर एक्सप्रेस

    वाराणसी : वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन आ रही 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक दादर एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। शनिवार की सुबह करीब 11:15 बजे कैंट स्टेशन पहुंची ट्रेन में बोगियों के बीच लगी स्प्रिंग टूटी पाई गई। जनरल बोगी संख्या 07441 जीएस एनईआर की स्प्रिंग टूटकर लटक रही थी। कोच को अन्य बोगियों से जोड़ने वाली इस टूटी स्प्रिंग को निकालने में कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे की मेहनत के बाद कर्मचारियों ने स्प्रिंग को निकाला और दूसरी स्प्रिंग लगाकर कोच को दोबारा ट्रेन से जोड़ा। इसके बाद ट्रेन करीब डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हो सकी। बेपटरी हो सकती थी ट्रेन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्प्रिंग टूट कर अलग होने से दो बोगियों का संपर्क टूट सकता है, इससे रफ्तार में चल रही ट्रेन हादसे का शिकार भी हो सकती थी। तकनीकी जानकारों के अनुसार इसके चलते ट्रेन पटरी तक से उतर सकती थी। रोलिंग स्टाफ की सूझ बूझ से टला हादसा : स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर आ रही ट्रेन को दोनों ओर झुककर देखने वाले टीआसआर व रोलिंग स्टाफ ने स्प्रिंग को लटका हुआ पाया। इसकी सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर को दी गई। उन्होंने तकनीकी स्टाफ को सूचित कर ट्रेन को दुरुस्त कराया। यात्रियों में मची अफरा तफरी

    कोच स्प्रिंग बदलने के समय कोच खाली कराने के लिए रेलवे अधिकारियों ने आरपीएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे आरपीएफ अधिकारियों ने यात्रियों को समझा बुझाकर उतारा। लोग अफरा तफरी के माहौल में तरह तरह की बातें बना रहे थे। ट्रेन ठीक होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।