Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी कैंट जंक्‍शन पर 20 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग का आएगा खर्च

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 08:24 PM (IST)

    vehicle e charging वाराणसी जंक्शन सहित देश में ए -1 श्रेणी के रेलवे स्टेशन पर भी ई - चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना है। इसके तहत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल स्तर पर भी कवायद शुरू हो गई है। वाराणसी सहित दस रेलवे स्टेशन को नामित किया गया है।

    Hero Image
    वाराणसी जंक्शन में पर भी ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना है।

    वाराणसी,  जागरण संवाददाता : पेट्रोल व डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच बेहतर विकल्प बने इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। वाराणसी जंक्शन सहित देश में ए -1 श्रेणी के रेलवे स्टेशन पर भी ई - चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना है। इसके तहत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल स्तर पर भी कवायद शुरू हो गई है। पहले चरण में वाराणसी सहित दस रेलवे स्टेशन को नामित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैर किराया राजस्व (एनएफआर) नीतियों के तहत रेलवे प्रशासन की ओर से प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत देश के प्रमुख स्टेशनों पर ई-चार्जिग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई गई है। जिससे दोहरा फायदा मिलेगा। इलेक्ट्रिक कार, मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा को फ्यूलिग के लिए इधर- उधर भटकना नहीं पड़ेगा, वहीं यह रेलवे की आमदनी का बेहतर जरिया भी बनेगा। वाराणसी जंक्शन पर दो और लखनऊ मंडल के विभिन्न आठ स्टेशनों को नामित किया गया है।

    चार्जिंग स्टेशन के लिए पत्र जारी

    ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए मंडल मुख्यालय की ओर से पत्र जारी किया गया है। मुख्यालय से मांगी गई रिपोर्ट के अनुसार वाहन स्टैंड अथवा सर्कुलेटिंग एरिया में किसी खाली स्थान पर इस यूनिट को स्थपित किया जा सकता है।

    निजी कंपनी तैयार करेगी यूनिट

    ई-चार्जिंग स्टेशन यूनिट स्थापित करने की जिम्मेदारी निजी कंपनी की हो सकती है। रेलवे केवल अपनी ज़मीन उपलब्ध कराएगा। इसे लगाने के लिए निजी कंपनियों से आवेदन आमंत्रित किया जाएगा। जिनसे रेलवे जगह और बिजली का किराया वसूल कर अपनी अतिरिक्त आय बढ़ाएगा।

    उत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना

    ' उत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना है। प्राथमिक स्तर पर प्रक्रिया चल रही है।

    - दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे।