Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिल्थरारोड के मिडिल स्कूल में रुबेला टीका लगते ही पांच छात्राओं की हालत बिगड़ी

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Dec 2018 06:09 PM (IST)

    बिल्थरारोड के फरसाटार मिडिल स्कूल में सोमवार को रुबेला-खसरा टीकाकरण के तुरंत बाद करीब आधा दर्जन छात्राओं की हालत बिगड़ गई उनको अस्‍पताल में भर्ती कराना पडा।

    बिल्थरारोड के मिडिल स्कूल में रुबेला टीका लगते ही पांच छात्राओं की हालत बिगड़ी

    बलिया, जेएनएन। बिल्थरारोड तहसील के फरसाटार मिडिल स्कूल में सोमवार को रुबेला-खसरा टीकाकरण के तुरंत बाद करीब आधा दर्जन छात्राओं की हालत बिगड़ गई। जिन्हें उपचार हेतु सीयर सीएचसी में भर्ती कराया गया। बीमार छात्राओं में रानी राजभर ग्राम फरसाटार, प्रीति राजभर ग्राम जिऊतपुरा, सीमा ग्राम फरसाटार व सुमन ग्राम फरसाटार सभी कक्षा 8वीं की छात्रा एवं अंजू कुमारी ग्राम फरसाटार कक्षा 6वीं आदि शामिल हैं। जिन्हें सीयर सीएचसी में इलाज के बाद स्कूल प्रशासन व स्वास्थ्यकर्मियों ने आनन-फानन परिजनों को सूचना देकर घर भेज दिया। हालांकि देर शाम सभी के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरी ओर टीकाकरण से छात्राओं की हालत बिगड़ने से परिजनों में जबरदस्त खलबली मची हुई है। मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उक्त मामले में कुछ भी कहने से सीधे बच रहे हैं और मामला टीकाकरण वालों का बताकर अपना पल्ला झाड़ने में लगे हैं। रुबेला-खसरा टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को फरसाटार मिडिल स्कूल में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर करीब 94 छात्र-छात्राओं को टीका लगाया। टीका लगाने के कुछ देर बाद ही कक्षा 8 व कक्षा छ: से एक-एक छात्रा की हालत बिगड़ने लगी। जिन्हें टीका लगने के आधा घंटा बाद ही पहले तो चक्कर आने लगा और उसके बाद सभी के पेट में असहनीय दर्द होने लगा। जिसकी शिकायत मिलते ही स्वास्थ्य टीम ने टीकाकरण रोककर सभी छात्राओं को तत्काल उपचार हेतु सीयर सीएचसी ले गए। जहां छात्राओं के पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप सा मच गया।

    रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत हेल्थ विजिटर (एचवी) माला, सुमन सिंह और आशा कार्यकत्री कलावती के साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की टीम उक्त स्कूल पहुंची। टीकाकरण के बाद बच्चियों ने मध्याह्न भोजन भी लिया। जिसके बाद उक्त छात्राओं के पेट में ददर्ज अचानक तेज हो गया। मिडिल स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक देवनाथ ने तत्काल इसकी सूचना सीएचसी सीयर अधीक्षक डा. जीपी चौधरी को दी। जिनके निर्देश पर तत्काल चिकित्सकों की टीम विद्यालय पहुंची और छात्राओं की बिगड़ती हालत देख सभी को एंबुलेंस से सीयर सीएचसी पहुंचाया। जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। 

     

    खाली पेट होंगी छात्राएं  : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. विजय यादव ने जागरण को बताया कि टीकाकरण के बाद उ.प्रा. विद्यालय की छात्राओं की तबियत बिगड़ने की सूचना उन्हें मिली है। संभावना जताई कि छात्राएं खाली पेट होंगी। जिसके कारण उन्हें गैस की शिकायत हो गई है। तबियत में सुधार है। 

    बिना पूर्व सूचना के टीकाकरण को पहुंची थी टीम : मिडिल स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य देवनाथ ने बताया कि रुबेला टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई थी। स्कूल में पंजीकृत 198 छात्रों में महज 94 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित थीं। पहले से सूचना होता तो छात्रों की संख्या और बढ़ जाती और भोजन करके घर से आने के लिए भी सभी छात्रों को पहले से सचेत कर दिया गया होता।