Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी-बिहार में जारी रहेगा ठंड का प्रकोप, Cold Day की चेतावनी; इन दो दिनों में हो सकती है बारिश

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 08:27 AM (IST)

    यूपी और बिहार में मौसम तेजी से बदल रहा है। ठंड बढ़ने के साथ ही बारिश की संभावना भी है। अगले तीन दिनों तक कोल्ड वेव और घना कोहरा छा सकता है। 10 जनवरी तक मौसम का मिजाज यही रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 11 और 12 जनवरी को बारिश की स्थिति बन रही है। विजिबिलिटी में कमी आ सकती है।

    Hero Image
    यूपी-बिहार में जारी रहेगा ठंड का प्रकोप, Cold Day की चेतावनी

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। (Weather Update) मौसम तेजी से सर्द हो रहा है। ठंड की वजह से मुश्किलें बढ़ेंगी, लेकिन 12 जनवरी को बारिश होने की संभावना बनी है। अगले तीन दिनों तक कोल्ड वेव और घना कोहरा छा सकता है। 10 जनवरी तक मौसम का मिजाज यही रहेगा। रात के तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 11 और 12 जनवरी को बारिश की स्थिति बन रही है। विजिबिलिटी में कमी आ सकती है। मंगलवार को सर्द हवा करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली, इसके कारण लोग ठिठुर गए। सोमवार की तुलना में 2.2 डिग्री अधिकतम तापमान गिरा है।

    जारी की गई शीत दिवस की चेतावनी

    भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। हवा का रुख भी उत्तर-पश्चिमी हो गया है, मौसम शुष्क रहने के साथ ही देर रात और सुबह के समय मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5.8 डिग्री कम है जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक रहा। सात, आठ और नौ जनवरी को सबसे ठंड दिन होने का अलर्ट जारी हुआ है।

    सात दिनों में तापमान का उतार-चढ़ाव

    तारीख अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
    7 जनवरी 15.3 13
    6 जनवरी 17.5 11.2
    5 जनवरी 14.4 6.5
    4 जनवरी 14.8 8.9
    3 जनवरी 15.8 6.5
    2 जनवरी 15.8 5.7
    1 जनवरी 16.3 11.2

    बिहार की तरफ बढ़ रहा पश्चिमी विक्षोभ

    मौसम विज्ञानी सुरेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि हवा तेज चल रही है। इस समय पश्चिमी विक्षोभ पूर्वांचल को पार करते हुए बिहार की तरफ बढ़ रहा है। उसका पिछला हिस्सा यानी कोल्ड फ्रंट यहां से गुजर रहा है, इसमें बर्फीली हवा चलती हैं, इसके कारण गलन काफी अधिक है। हालांकि अगले दो दिनाें तक मौसम यही रहने के आसार है। कोल्ड फ्रंट में गरज के साथ छींटे पड़ते हैं, फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम है।

    कोहरे में 70 रह गई दृश्यता, गलन बरकरार

    वहीं यूपी के शाहजहांपुर में पछुआ हवा के तेज चलने के कारण बुधवार सुबह से ही गलन बढ़ी हुई है। कोहरे में दृश्यता घटकर 70 रह गई है। घने बादल छाए होने के कारण लगातार सातवें दिन भी धूप न निकलने के आसार बने हुए हैं।

    गन्ना शोध परिषद के मौसम अनुभाग के विज्ञानी डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि दो दिन बाद बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे आसमान साफ होगा। मौसम को देखते प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। बीमार लोगों के साथ ही बुजुर्गों व बच्चों को विशेष ध्यान रखने व आवश्यकता होने पर ही सर्दी में बाहर निकलने की सलाह दी है।

    इसे भी पढ़ें: HMV Virus को लेकर यूपी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सर्विलांस टीम सक्रिय करने की तैयारी शुरू; इस तरह करें पहचान

    इसे भी पढ़ें: UP IAS Transfer: यूपी में बड़े पैमाने पर प्रशासन‍िक फेरबदल, चार कम‍िश्नर समेत 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला