Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Varanasi News: सीएम योगी प्रधानमंत्री के प्रस्तावित काशी दौरे काे कल करेंगे फाइनल, प्रशासनिक तैयारियां तेज

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 06:08 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 अप्रैल को वाराणसी का दौरा करेंगे जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे मेंहदीगंज में जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे और गुरुधाम स्थित श्रीराम मंदिर के नव्य स्वरूप के निर्माण के लिए आधारशिला रखेंगे। साथ ही वे लगभग 2500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी लाएंगे मोहर। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित 11 अप्रैल के प्रस्तावित कार्यक्रम वाराणसी व प्रदेश को मिलने वाली 2500 करोड़ की लोकार्पित-शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं पर मुहर लगाएंगे। हालांकि सीएम के आगमन का प्रोटोकाल नहीं आया है लेकिन यह तय माना जा रहा है कि तीन अप्रैल को दोपहर दो बजे के करीब मुख्यमंत्री आएंगे और प्रधानमंत्री की मेंहदीगंज में प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद गुरुधाम स्थित श्रीराम मंदिर के नव्य स्वरूप में निर्माण के लिए आधारशिला रखेंगे। अधिकारियों के साथ लोकार्पित व शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं, पीएम के आगमन की तैयारी व कानून- व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद परियोजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे। तत्पश्चात, श्रीकाशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद अगले दिन वाराणसी से प्रस्थान करेंगे।

    समस्त विभागों से परियोजनाओं की मांगी गई डिटेल

    कमिश्रनर व डीएम की ओर से रेलवे, लोक निर्माण, सेतु निगम, वीडीए, नगर निगम, बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग समेत 40 से अधिक विभागों के विभागाध्यक्षों से अंतिम रूप से पूर्ण परियोजनाओं की संपूर्ण जानकारी मांगी गई है। इसमें सीएसआर फंड से हुए करोड़ों के कार्य के अलावा आगामी दिनों में होने वाले महत्वपूर्ण प्रस्तावित कार्यों की संपूर्ण जानकारी मांगी गई है ताकि लोकार्पित व शिलान्यास वाली समस्त योजनाओं को फाइनल रूप दिया जा सके।

    मेंहदीगंज में प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल का निरीक्षण करते कौशलराज शर्मा। जागरण


    इसे भी पढ़ें- Varanasi News: होटल मालिक को लाभ पहुंचाने में बड़े अफसरों कई ने खाई 'मलाई', बस JE पर कार्रवाई

    सूची में आंगनबाड़ी केंद्र से लगायत निगम के सदन भवन तक

    लोकार्पण व शिलान्यास की सूची में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर प्रमुख सड़कों के लोकार्पण के साथ कुरु में पालीटेक्निक, नगर निगम का नए सदन भवन तक को शामिल करने की तैयारी है। कुल लगभग 2500 करोड़ से अधिक की तीन दर्जन परियोजनाएं लोकार्पित व शिलान्यास की सूची में स्थान प्राप्त कर सकती हैं।

    पीएम के प्रस्तावित जनसभा स्थल पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर व डीएम

    पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल व जिलाधिकारी एस.राजलिंगम मंगलवार की शाम मेंहदीगंज गांव पहुंचे। रिंगरोड किनारे 11अप्रैल को प्रस्तावित पीएम के जनसभा स्थल, हेलीपैड, पार्किंग स्थल, प्रवेश द्वार, वीआईपी आगमन स्थल आदि का निरीक्षण कर जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

    हार्वेस्टर मशीन से कट रही गेंहू की फसल। जागरण


    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस ज‍िले में 24 घंटे के अंदर बाजार खाली करने का अल्‍टीमेटम, बुलडोजर एक्‍शन को लेकर दुकानदारों में खलबली

    सीएम के लिए हेलीपैड का निर्माण शुरू

    प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व जनसभा स्थल को देखने तीन अप्रैल को मेंहदीगंज में मुख्यमंत्री आएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम के लिए हेलीपैड बनाने का काम शुरू हो गया हैं।

     मेंहदीगंज में तीसरी बार प्रधानमंत्री 

    मिर्जामुराद : सेवापुरी विधानसभा के मेंहदीगंज गांव में प्रधानमंत्री का तीसरी बार आगमन होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री वर्ष 2021 में 25 अक्टूबर को रिंगरोड लोकार्पण एवं 18 जून 2024 को किसान संवाद कार्यक्रम में आ चुके हैं।