Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी के इस ज‍िले में 24 घंटे के अंदर बाजार खाली करने का अल्‍टीमेटम, बुलडोजर एक्‍शन को लेकर दुकानदारों में खलबली

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 12:44 PM (IST)

    वाराणसी नगर निगम ने नाइट बाजार में आग की घटना को गंभीरता से लिया है। इस क्रम में निगम ने दुकानदाराें से 24 घंटे के भीतर दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। निगम ने मंगलवार को लाउडस्पीकर से इसका अनाउंसमेंट कराया। 2022 में करीब दस करोड़ की लागत से लहरतारा-चौकाघाट फ्लाइओवर के नीचे 1.7 किमी की लंबाई में नाइट बाजार विकसित किया गया था।

    Hero Image
    नाइट बाजार के दुकानदारों को 24 घंटे में दुकान खाली करने की मोहलत देता नगर निगम कर्मी।- जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। नगर निगम ने नाइट बाजार में आग की घटना को गंभीरता से लिया है। इस क्रम में निगम ने दुकानदाराें से 24 घंटे के भीतर दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। निगम ने मंगलवार को लाउडस्पीकर से इसका अनाउंसमेंट कराया। इसे लेकर नाइट बाजार के दुकानदारों में खलबली मची हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने वर्ष 2022 में करीब दस करोड़ की लागत से लहरतारा-चौकाघाट फ्लाइओवर के नीचे 1.7 किमी की लंबाई में नाइट बाजार विकसित किया गया था। स्मार्ट सिटी ने नाइट बाजार के संचालन व रखरखाव मेसर्स श्रेया इंटरप्राइजेज था।

    निर्धारित संख्या से अधिक दुकानाें का आवंटन

    नाइट बाजार में दुकानों, ठेलों, वेंडिंग आदि का आवंटन व अनुबंध फर्म ने किया था। अनुबंध के तहत फर्म को सालाना 40 लाख रुपये नगर निगम को देना था। वहीं कार्यदायी संस्था अब तक निगम को महज पांच लाख रुपये ही दी है। यही नहीं अतिरिक्त आय के चक्कर में फर्म ने निर्धारित संख्या से अधिक दुकानाें का आवंटन कर दिया है। इसके चलते स्टेशन के सामने से आने-जाने का मार्ग पूरी तरह अवरूद्ध हो गया है। साथ ही परियोजना परिसर में अनअधिकृत रूप रेलिंग को काट कर बनाए गए यू-टर्न से संपूर्ण क्षेत्र में दुर्घटना बाहुल्य हो गया।

    यात्रियों व स्थानीय निवासियों को पैदल आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साफ सफ़ाई एवं कूड़ा प्रबंधन पूरी तरह से फेल है। सेल्फी प्वाइंट के फव्वारा करीब डेढ़ साल से खराब है। फव्वारे का पानी कई महीने से टैंक में ही सड़ रहा है। गंदगी से काई की परत जम गई है।

    नगर न‍िगम ने दुकानों को खाली करने का द‍िया न‍िर्देश

    इन तमाम कारणों को देखते हुए नगर निगम ने गत माह श्रेया इंटरप्राइजेज का अनुबंध निरस्त कर दिया था। श्रेया इंटरप्राइज़ेज़ से अनुबंध निरस्त होने के बाद दुकानों का अनुबंध स्वत: समाप्त हो गया है। ऐसे में निगम ने दुकानदारों से दुकान खाली करने का निर्देश दिया है ताकि नाइट बाजार का ध्वस्तीकरण कराकर इसका सुंदरीकरण कराया जा सके।

    दूसरी ओर ऑटो रिक्शा चालक यूनियन ने नाइट बाजार के स्थान पर सुंदरीकरण कर आटो स्टैंड बनाने की मांग की है। साथ ही स्टेशन के सामने की दुकानों को कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज से से मालगोदाम तक और रोडवेज से चौकाघाट तक स्थापित करने की मांग की है। इसके लिए यूनियन के अध्यक्ष भगवान सिंह ने मंगलवार को स्पीड पोस्ट से प्रधानमंत्री को एक पत्र भी भेजा है।

    यह भी पढ़ें: Varanasi News: दालमंडी में चौड़ी होगी सड़क, CM के निर्देश पर PWD ने आनन-फानन में बनाई थी योजना; 2 करोड़ जारी