UP News: सीएम योगी ने काशी में पीएम मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण किया, तैयारियों का लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 अप्रैल को होने वाली जनसभा के लिए काशी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जनसभा स्थल पंडाल मंच पार्किंग आदि का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली। हेलीपैड से मुख्यमंत्री की फ्लीट रिंगरोड अंडरपास के नीचे से प्रस्तावित जनसभा स्थल पर पहुंची। मुख्यमंत्री ने किसी भी प्रकार की कमी न रहने के निर्देश दिए।

संवाद सहयोगी,जागरण, मिर्जामुराद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 अप्रैल को रिंगरोड के किनारे मेंहदीगंज गांव में आयोजित जनसभा स्थल पर अब तक की हुई तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण लेने गुरुवार की दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। हेलीकाप्टर उतरते ही ग्रामीणों की भीड़ दौड़ पड़ी, हालांकि भीड़ को रिंगरोड पर हो रोक दिया गया।
हेलीपैड से मुख्यमंत्री की फ्लीट रिंगरोड अंडरपास के नीचे से प्रस्तावित जनसभा स्थल पर पहुंची। खेतों की ओर नजर दौड़ाने के बाद जर्मन हैंगर पंडाल, मंच, पार्किंग, प्रवेश द्वार आदि के मैप को देखकर जानकारी ली।ग्रीन हाउस में बैठकर अधिकारियों व भाजपा नेताओं से वार्ता कर तैयारियों की जानकारी हासिल की और किसी प्रकार की कोई कमी न रहने का निर्देश दिए। दस मिनट तक रुकने के बाद मुख्यमंत्री का उड़नखटोला हवा में उड़ान भर पुलिस लाइन के लिए निकल गया।
मुख्यमंत्री के आगमन पर मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, डीएम एस.राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष/एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक सुशील सिंह, एमएलसी धर्मेन्द्र राय, अदिति पटेल, डा.महेंद्र पटेल, प्रवीण सिंह गौतम, अखंड प्रताप सिंह, शैलेश पांडेय, अरविंद प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद आदि पहुंचे हुए थे।सुरक्षा के बाबत चारो ओर पुलिस फोर्स लगी रही।
इसे भी पढ़ें- मां श्रृंगार गौरी का दर्शन कर हजारों श्रद्धालुओं ने की ज्ञानवापी मुक्ति की कामना, साल में बस मिलता है एक मौका
मेंहदीगंज में प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल को देखने पहुंचे मुख्यमंत्री।
हेलीकॉप्टर पहुंचते ही उड़ने लगे धूल व भूसा-
हेलीकॉप्टर के उतरते ही धूल के साथ ही गेंहू की कटी फसल व भूसा उड़ने लगा। भूसा उड़ने से सुरक्षाकर्मी समेत भाजपा जन नाक-मुंह बंद करने लगे।
इसे भी पढ़ें- काशी विद्यापीठ में इस बार मेरिट से दाखिला संभव, शैक्षणिक सत्र पर विलंबित होने की संभावना
हर-हर महादेव का लगा नारा
मुख्यमंत्री के जाते समय भाजपा कार्यकर्ताओ ने हर-हर महादेव का नारा लगाया।
मेंहदीगंज में प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल को देखने पहुंचे मुख्यमंत्री।
जनसभा स्थल के निकट हैं अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम-
जनसभा स्थल से दो किमी दूर गंजारी गांव में रिंगरोड किनारे ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भी निर्माण हो रहा हैं। तीन किमी की दूरी पर खजुरी में सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल का भी आवास व कार्यालय हैं। विधायक काफी दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे हैं। मेंहदीगंज से सटा ही आदर्श गांव नागेपुर भी हैं, जिसे सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत द्रितीय चरण में गोद लिया गया था।
मेंहदीगंज में प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल को देखने पहुंचे मुख्यमंत्री।
ट्रक से पहुंचने लगा टेंट का सामान
प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल पर जर्मन हैंगर पंडाल बनाने हेतु ट्रक से टेंट के सामान पहुंचने लगे हैं।
हेलीपैड बनाने हेतु भूमि का सीमांकन-
प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतरने हेतु भी तीन हेलीपैड बनाएं जाएंगे।भूमि का सीमांकन किया जा रहा हैं। गेंदे की फूल लगी खेत भी प्रवाहित हो रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।