Varanasi News: काशी विद्यापीठ में इस बार मेरिट से दाखिला संभव, शैक्षणिक सत्र पर विलंबित होने की संभावना
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए कॉमन एडमिशन पोर्टल (समर्थ पोर्टल) का इंतजार किया जा रहा है। इसके कारण इस वर्ष भी दाखिला अक्टूबर-नवंबर तक होने की संभावना है। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन यूजी-पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में मेरिट से दाखिला लेने पर विचार कर रहा है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। कॉमन एडमिशन पोर्टल (समर्थ पोर्टल) के चक्कर में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक, स्नातकोत्तर व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले का आवेदन अब तक ऑनलाइन नहीं हो सका है। ऐसे में इस वर्ष भी दाखिला अक्टूबर-नवंबर तक होने की आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए इस वर्ष विश्वविद्यालय प्रशासन यूजी-पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में मेरिट से दाखिला लेने पर विचार कर रहा है। हालांकि इस संबंध में अंतिम निर्णय प्रवेश समिति के माध्यम से लिया जाएगा।
वहीं बार काउंसिल आफ इंडिया की गाइड लाइन के अनुसार एलएलबी में मेरिट से दाखिला नहीं लिया जा सकता है। इसे देखते हुए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिला पहले की भांति प्रवेश परीक्षा से करने पर विचार कर रहा है। प्रवेश समिति में सभी बिंदुओं पर विमर्श करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। हालांकि दोगुने से कम आवेदन आने पाठ्यक्रमों में मेरिट से ही दाखिला होगा।
फिलहाल विद्यापीठ के प्रवेश सेल की भी नजर कामन एडमिशन पोर्टल पर टिकी हुई है। दाखिले की प्रक्रिया विलंबित से शुरू करने से अगला शैक्षणिक सत्र पर विलंबित होने की संभावना है। बहरहाल काशी विद्यापीठ प्रशासन सत्र-2025-26 में दाखिले की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इस क्रम में विद्यापीठ ने स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यवसायिक कोर्सों का विवरण, दाखिले की अर्हता, सीट की संख्या, फीस सहित अन्य विवरण समर्थ पोर्टल को भी दे दी है।
इसे भी पढ़ें- Varanasi News: दालमंडी में चौड़ी होगी सड़क, CM के निर्देश पर PWD ने आनन-फानन में बनाई थी योजना; 2 करोड़ जारी
काशी विद्यापीठ के प्रवेश परीक्षा के समन्वयक समाज कार्य विभाग के प्रो. बंशीधर पांडेय ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत शैक्षिक सत्र 2025-26 में सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए इसी कामन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के आधार पर विश्वविद्यालय व महाविद्यालय अपने स्तर से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करेंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को अब अलग-अलग विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में दाखिले का आवेदन करने के लिए अलग-अलग विवरण नहीं भरना होगा।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ। जागरण
सम सेमेस्टर परीक्षाएं दस मई से प्रस्तावित, आवेदन ऑनलाइन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन शैक्षणिक सत्र को नियमित करने में जुटा हुआ है। इस क्रम स्नातक, स्नातकोत्तर व व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टर (द्वितीय व चतुर्थ व छठे) की परीक्षाएं दस मई से प्रस्तावित है। वहीं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का रिजल्ट 30 जून तक घोषित करने का लक्ष्य रखा है ताकि रिजल्ट के अभाव में कोई भी विद्यार्थी बीएड सहित अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले से वंचित न हो सके।
इसे भी पढ़ें- BHU वैज्ञानिकों का कमाल, बनाई 1300 किलोमीटर रेंज वाली इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी
परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा के मुताबिक स्नातक, स्नातकोत्तर व व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टर का परीक्षा फार्म बुधवार से आनलाइन कर दिया है। विश्वविद्यालय व संबद्ध कालेजों के विद्यार्थी 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। सम सेमेस्टर के साथ बैक व अंक सुधार के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। संबंधित विभाग, संकाय व महाविद्यालय में आवेदन की हार्ड कापी 18 अप्रैल तक जमा किया जा सकता है। परीक्षा मई के द्वितीय सप्ताह में प्रस्तावित है। वहीं बीकाम, बीएससी अंतिम सेमेस्टर का रिजल्ट 30 जून तक घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।